Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > जदयू नेता केसी त्यागी का राजद-कांग्रेस पर हमला, बोले- बीजेपी से गठबंधन में हम सहज थे
जदयू नेता केसी त्यागी का राजद-कांग्रेस पर हमला, बोले- बीजेपी से गठबंधन में हम सहज थे
BY Suryakant Pathak27 Jun 2017 1:06 PM GMT

X
Suryakant Pathak27 Jun 2017 1:06 PM GMT
जदयू नेता केसी त्यागी ने राजद के साथ गठबंधन के टूटने का इशारा किया है. त्यागी ने कहा कि जदयू का जब बीजेपी से गठबंधन था तो उनकी पार्टी काफी सहज थी.
उन्होंने पत्रकारों से कहा, 'हम पांच साल बिहार गठबंधन चलाना चाहते थे. लेकिन ऐसे बयान बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे. जदयू गुलाम नबी आजाद के गैर दोस्ताना बयान से सहज नहीं है. किसी पार्टी के आला नेता के खिलाफ ऐसा बयान सही नहीं है.'
उन्होंने कांग्रेस और उसकी कार्यशैली पर भी जमकर हमले बोले. केसी त्यागी ने कहा, 'गांधी और नेहरू का सपना कांग्रेस पूरा नहीं कर पाई. हम यूपीए में नहीं हैं और हम एनडीए से भी बाहर हैं. हमें दूसरी पार्टियां सुझाव ना दें. कांग्रेस के इस तरह के बयानों से गठबंधन की उम्र घटती है.
जदयू नेता ने एक बार फिर दोहराया कि कि उनकी पार्टी राष्ट्रपति चुनाव में रामनाथ कोविंद को ही समर्थन देगी.
उन्होंने कहा, 'कोविंद को समर्थन देने पर जदयू अडिग है. जिस दिन रामनाथ कोविंद की घोषणा हुई उनके पास 60 प्रतिशत बहुमत था. जब मीरा कुमार के नाम का ऐलान हुआ उनके पास 40 प्रतिशत से कम वोट थे. किसने हारने के लिए बिहार की बेटी को खड़ा किया.'
Next Story