Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

प्रमुख मनोज यादव गल्लू ने किया इंटरलाक्रिंग मार्ग का लोकार्पण-जेपी यादव

प्रमुख मनोज यादव गल्लू ने किया इंटरलाक्रिंग मार्ग का लोकार्पण-जेपी यादव
X
शाहगंज / सोंधी विकासखण्ड के प्रमुख मनोज यादव 'गल्लू' ने मारूफपुर गाँव मे इंटरलाक्रिंग मार्ग का लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि शाहगंज में सड़क, बिजली, पानी जनता की समस्याओं को दूर करना ही उनका दायित्व है। मनोज यादव गल्लू पूर्व मंत्री ललई यादव के छोटे भाई भी है। प्रमुख ने कहा कि शाहगंज की जनता से जो वादे किए थे, उन्हें बिना किसी भेदभाव के कराने का कार्य किया जा रहा है लेकिन विपक्ष मे होने के कारण समस्याएँ आ रही है। जिसका निराकरण जल्द कर लिया जायेगा और कहा कि चाहे नगर में बिजली का कार्य हो, चाहे पेयजल व्यवस्था हो, पथ प्रकाश व्यवस्था, सफाई व्यवस्था सबपर ध्यान दिया गया है। इस मौके पर सरवरी बेगम, सहज्जाद अहमद खाँ, शिराज, हिसामु, रमेश बिन्द, पिंटू सिंह सहित कई गाँवों के प्रधान बीडीसी समेत कई लोग मौजूद रहे।
Next Story
Share it