UP में आपको बेहतरीन जीत मिली: डिनर के दौरान मोदी से बोले ट्रम्प
BY Suryakant Pathak27 Jun 2017 9:39 AM GMT

X
Suryakant Pathak27 Jun 2017 9:39 AM GMT
वॉशिंगटन.डोनाल्ड ट्रम्प ने सोमवार को नरेंद्र मोदी को व्हाइट हाउस में डिनर दिया। ये सम्मान पाने वाले मोदी पहले वर्ल्ड लीडर बने। इस दौरान दोनों नेताओं की कई मुद्दों पर बातचीत हुई। हल्का-फुल्का मजाक भी हुआ। ट्रम्प ने कहा कि यूपी इलेक्शन में आपको शानदार जीत मिली। मोदी ने कहा कि कई सालों बाद राज्य के चुनाव में हमने तीन चौथाई सीटें जीतीं। ऐतिहासिक ब्लू रूम में दिया मोदी को डिनर...
- न्यूज एजेंसी के मुताबिक, ट्रम्प ने मोदी को व्हाइट हाउस के ऐतिहासिक ब्लू रूम में डिनर दिया। फ्रेंच स्टाइल में डेकोरेशन वाले इस रूम को छोटे डिनर फंक्शन में इस्तेमाल किया जाता है।
- ट्रम्प ने कहा, "मोदी ने भारत के सबसे ज्यादा आबादी वाले राज्य में हुए चुनावों में जीत हासिल की है। मेरा मानना है कि भले ही अमेरिका दुनिया की सबसे ज्यादा आबादी वाले देशों में सातवां स्थान रखता हो, लेकिन ये भारत के एक छोटे हिस्से जितना ही है।" यूपी चुनाव में बीजेपी को 300 से ज्यादा सीटें मिली हैं।
- ट्रम्प ने ये भी कहा, "आपको काफी सीटें मिलीं। ये शानदार जीत है।"
- मोदी ने कहा, "काफी सालों बाद हमें यूपी असेंबली में तीन चौथाई मेजॉरिटी मिली। मिस्टर प्रेसिडेंट, मुझे अमेरिका इनवाइट करने के लिए मैं आपका आभारी हूं। ये सच है कि मैं यहां काफी कम वक्त के लिए आया हूं। मैं भारत में अमेरिका दौरे के बारे में काफी सोचता रहा।"
मोदी के शेड्यूल पर क्या बोले ट्रम्प
- भारत के फॉरेन सेक्रेटरी एस. जयशंकर ने मोदी के दौरे में हुई देरी पर कहा कि ये कभी औपचारिक नहीं रहा।
- इस पर ट्रम्प ने कहा, "मोदी इलेक्शन में काफी बिजी थे। हमारे सामने सवाल था कि हमारे दोस्तों के दौरे की डेट्स कब प्लान की जाए। इसे 26 जून का प्लान किया गया। हमने ये भी कहा कि अगर सहूलियत हो तो इसे एक हफ्ते पहले या बाद में भी कर सकते हैं।"
कौन-कौन शामिल हुए?
- फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रम्प, वाइस प्रेसिडेंट माइक पेंस, डिफेंस मिनिस्टर जेम्स मैटिस, फॉरेन मिनिस्टर रैक्स टिलरसन, कॉमर्स मिनिस्टर विल्बर रॉस, नेशनल सिक्युरिटी एडवाइजर लेफ्टिनेंट जनरल एचआर मैक्मास्टर, ट्रम्प के चीफ ऑफ स्टाफ रींस प्राइबस और दामाद और सीनियर एडवाइजर जेरेड कुशनर।
कौन था होस्ट?
- मोदी के डिनर को ट्रम्प की वाइफ मेलानिया ने होस्ट किया।
- मोदी ने कहा, "मैं फर्स्ट लेडी के प्रति आभार जताता हूं कि उन्होंने मेरे सम्मान में डिनर ऑर्गनाइज किया। ये केवल मेरा ही नहीं बल्कि 125 करोड़ भारतीयों को सम्मान है।"
ट्रम्प ने ली चुटकी
- ट्रम्प ने मजाकिया लहजे में मोदी से कहा, "जैसे ही मीडिया पर्सन्स चले जाएंगे, हम लोग फिर से टोस्ट करेंगे।"
- ये भी कहा, "मैं एक बार फिर सभी रिप्रेजेंटेटिव्स का शुक्रिया अदा करता हूं। आपके अमेरिका और व्हाइट हाउस में आने पर खुद को सम्मानित महसूस कर रहा हूं। भारत के साथ जो रिश्ता आज बना है, वो पहले कभी नहीं रहा। मैं चाहता हूं कि मोदी दोबारा जल्द से जल्द यहां आएं।"
व्हाइट हाउस दिखाया
- दोनों नेताओं के बीच शानदार केमिस्ट्री देखने को मिली। ट्रम्प ने मोदी को व्हाइट हाउस में अपने रहने की जगह, लिंकन का कमरा और मशहूर गेटिसबर्ग स्पीच की कॉपी भी दिखाई।
- बता दें कि लिंकन ने गेटिसबर्ग स्पीच में कहा था, सरकार जनता का, जनता के लिए और जनता द्वारा शासन है।
मेलानिया का शुक्रिया अदा किया
- व्हाइट हाउस के साउथ पोर्टिको पर ट्रम्प ने मोदी का वेलकम किया था। उनके साथ मेलानिया भी मौजूद थीं।
- डिनर के बाद मोदी ने साउथ पोर्टिको से ही विदा ली। इस दौरान उन्होंने मेलानिया से बात की और स्वागत का शुक्रिया अदा किया।
- मेलानिया के ऑफिस की मानें तो मेलानिया ने डिनर की प्लानिंग और मेन्यू पर नजर बनाए रखी।
ट्रम्प को मिला न्योता, तारीख तय नहीं
- मोदी ने ट्रम्प के पूरे परिवार को भारत आने का न्योता दिया। हालांकि अभी इसकी तारीख तय नहीं हुई है।
- मोदी ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि आप मुझे भारत में अगवानी का मौका देंगे। फॉरेन सेक्रेटरी जयशंकर ने कहा कि ट्रम्प ने इनविटेशन स्वीकार कर लिया है लेकिन अभी तारीख तय नहीं हुई है।
- इस साल भारत में होने वाले ग्लोबल आंत्रप्रेन्योर समिट में ट्रम्प की बेटी इवांका अमेरिकी डेलिगेशन की अगुआई करेंगी।
Next Story