Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

इलाहाबाद में तीन महीने से 11 हजार पदों का साक्षात्कार ठप

इलाहाबाद में तीन महीने से 11 हजार पदों का साक्षात्कार ठप
X
आयोग के अभ्यर्थियों का कहना है कि 11 हजार पदों में साक्षात्कार की प्रक्रिया अंतिम चरण में थी, तभी 28 मार्च को उसे एकाएक ठप करा दिया गया।

इलाहाबाद : सूबे में ग्राम विकास अधिकारी, कनिष्ठ सहायक और सहायक लेखाकार जैसे करीब 11 हजार पदों की साक्षात्कार प्रक्रिया तीन माह से ठप पड़ी है। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की भर्तियों में लगी रोक हटाने के लिए अब फिर अभ्यर्थी एकजुट हुए हैं। 28 जून को विधानसभा का घेराव करने व लखनऊ के लक्ष्मण मेला मैदान पर अनशन करने की रणनीति तैयार हो गई है।
आयोग के अभ्यर्थियों का कहना है कि 11 हजार पदों में साक्षात्कार की प्रक्रिया अंतिम चरण में थी, तभी 28 मार्च को उसे एकाएक ठप करा दिया गया। इन पदों के लिए करीब 40 हजार अभ्यर्थी दावेदार हैं और उनमें से 90 फीसदी साक्षात्कार दे चुके हैं। अभ्यर्थियों ने कहा कि लिखित परीक्षा, टाइपिंग व शारीरिक परीक्षा उत्तीर्ण करके वह इंटरव्यू में पहुंचे, लेकिन उसे रोक दिया गया।
इसके विरोध में कई बार धरना, अनशन और घेराव हो चुका है। सरकार के मंत्री और प्रशासन के बड़े अफसर लगातार वादे कर रहे हैं, लेकिन एक वादा पूरा नहीं हो सका है। बीते एक जून को मुख्य सचिव ने आश्वस्त किया था कि इसी माह भर्ती प्रक्रिया शुरू करा दी जाएगी, लेकिन यह माह पूरा को है इस ओर किसी का ध्यान नहीं है।
यह भी पढ़ें: रायबरेली में खूनी संघर्ष, दो को कार में जिंदा जलाया, तीन की पीट-पीटकर हत्या
इलाहाबाद के चंद्रशेखर आजाद पार्क में अभ्यर्थियों ने बैठक करके रणनीति बनाई कि अब भर्ती रोकने के तीन माह पूरा होने की तारीख 28 जून को आंदोलन फिर आंदोलन करेंगे।
Next Story
Share it