Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

बरेली के थाने में हिन्दू युवा वाहिनी का तांडव. नगर और मंडल अध्यक्ष गिरफ्तार

बरेली के थाने में हिन्दू युवा वाहिनी का तांडव. नगर और मंडल अध्यक्ष गिरफ्तार
X
बरेली के सुभाष नगर थाने में हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने जमकर उत्पात किया. दो पक्षों के बीच विवाद को लेकर थाने पहुंचे हिंदू युवा वाहिनी के मंडल अध्यक्ष समेत तमाम कार्यकर्ताओं ने थाने में जमकर हंगामा काटा.
इस दौरार उन्होंने पुलिसकर्मियों से भी मारपीट की. मामले में वाहिनी के मंडल अध्यक्ष और नगर अध्यक्ष को गिरफ्तार कर लिया गया है.
जानकारी के अनुसार सामूहिक दुष्कर्म के एक मामले को लेकर दो पक्षों में विवाद को लेकर सुभाष नगर थाने में हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ता पहुंच गए. यहां वे बातचीत के दौरान वाहिनी के मंडल अध्यक्ष जितेंद्र शर्मा और नगर अध्यक्ष पंकज पाठक मारपीट पर उतारू हो गए.
इस दौरान उन्होंने पुलिस और बीजेपी महानगर अध्यक्ष से भी अभद्रता की. अचानक थाने में अफरातफरी का माहौल हो गया. थोड़ी देर बाद पुलिसकमियों ने इन पर नियंत्रण पाया. पुलिस ने हियुवा के मंडल अध्यक्ष जितेंद्र शर्मा और नगर अध्यक्ष पंकज पाठक भी गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया है. पुलिस के अनुसार दोनों नेता पहले भी कई बार पुलिस के साथ बदलसलूकी कर चुके हैं.
पुलिस ने आरोपी मंडल अध्यक्ष जितेंद्र शर्मा, पंकज पाठक, अविनाश के खिलाफ दो मुकदमे दर्ज किए हैं. चौकी इंचार्ज मयंक अरोड़ा ने पुलिस के साथ मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया है. वहीं तीनों के खिलाफ पीड़ित युवती की ओर से सामूहिक दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज किया गया है, जिसमें पुलिस ने तीनो को गिरफ्तार किया है
Next Story
Share it