Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

100 ​दिन पर सीएम योगी ने कहीं ये 10 अहम बातें

100 ​दिन पर सीएम योगी ने कहीं ये 10 अहम बातें
X
उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के 100 दिन पूरे होने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोकभवन में मंगलवार को अपनी सरकार का लेखा जोखा पेश किया.
इस मौके पर उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने 100 दिन के भीतर ही प्रदेश के 86 लाख लघु एवं सीमांत किसानों का कर्ज माफ कर बड़ी राहत दी है.
उन्होंने कहा कि ये 100 दिन चुनौती भरे थे लेकिन फिर भी सरकार के काम से संतुष्ट अनुभव कर रहा हूं. वैसे तो यह कार्यकाल बहुत ही छोटा है फिर भी सरकार की नीतियों पर जनता ने अपना भरोसा जताया है.
सीएम योगी ने कहीं ये अहम बातें-
किसानों के लिए कार्य कर रही सरकार
प्रदेश के 86 लाख लघु एवं सीमांत किसानों के 1 लाख तक का कर्ज माफ किया.
4 गुना से अधिक गेहूं की खरीद की है.
36 लाख मीट्रिक टन से अधिक गेहूं खरीद की.
गन्ना किसानों का काफी बकाया दिया गया.
आलू खरीदकर आलू किसानों को राहत दी.
बिजली क्षेत्र में बड़े सुधार
24 घंटे बिजली देने का केन्द्र से अनुबंध किया.
धार्मिक स्थलों पर बिजली आपूर्ति का निर्णय लिया.
बीपीएल परिवारों को मुफ्त बिजली विद्युत कनेक्शन का निर्णय लिया.
परिवहन क्षेत्र में सुधार
राजस्थान से परिवहन के लिए समझौता किया.
बुंदेलखंड में एक्सप्रेस वे का काम किया जाएगा.
लखनऊ मेट्रो का संचालन जल्द शुरू होगा.
यूपी को गढ्ढा मुक्त सड़कें दीं.
मानसरोवर यात्रियों को दी जाने वाली राशि बढ़ाई.
बेहतर कानून व्यवस्था के लिए
प्रदेश को माफियामुक्त, गुंडामुक्त करने को कार्य किए.
एंटी भूमाफिया पोर्टल को लांच किया गया.
एंटी रोमियो स्क्वाड जैसे कदम उठाए गए.
कन्या भ्रूण हत्या रोकने को प्रभावी कार्रवाई की.
महिला हेल्प लाइन 181 का संचालन किया जा रहा.
भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान
नई खनन नीति को लागू किया. खनन नीति से अवैध खनन पर अंकुश लगा.
ठेकों में ई-टेंडरिंग व्यवस्था को लागू किया गया.
स्वास्थ्य के क्षेत्र में सुधार
इंसेफ्लाइटिस के लिए टीकाकरण का अभियान चलाया.
150 एम्बुलेंस प्रदेश में संचालित की जा रही हैं.
बेरोजगारी खत्म करने की कोशिश
नई औद्योगिक नीति जल्द लाएंगे.
नौजवानों को राज्य में ही रोजगार के अवसर मिलेंगे.
महिलाओं को समान अवसर देने के प्रयास कर रहे हैं.
शिक्षा के क्षेत्र में सुधार
स्कूलों में बच्चों को पुस्तकें, जूता, मोजा दिया जाएगा.
शिक्षकों की नई ट्रांसफर नीति लाई गई है.
वीआईपी कल्चर खत्म किया
राज्य में लाल-नीली बत्ती के प्रयोग को समाप्त किया.
स्वच्छ भारत अभियान
24 जनवरी को उत्तर प्रदेश दिवस मनाने का निर्णय लिया गया.
स्वच्छ भारत अभियान में लोगों की सहभागिता सुनिश्चित कराई जा रही.
Next Story
Share it