योगी नहीं पहुंचे ईदगाह, अखिलेश ने उठाया सवाल
BY Suryakant Pathak26 Jun 2017 11:50 PM GMT

X
Suryakant Pathak26 Jun 2017 11:50 PM GMT
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज ईद के मौके पर ईदगाह नहीं गए हालांकि उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा मौजूद थे. योगी की अनुपस्थिति पर पूर्व मुख्यमंत्री सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सवाल उठाया.
योगी ने ईद के मौके पर प्रदेशवासियों को बधाई दी है. उन्होंने अपने संदेश में कहा कि खुशी का यह त्यौहार परस्पर भाईचारा बढ़ाता है और सामाजिक एकता को मजबूत करता है. यह हर किसी को समाज में शांति और सदभाव का संदेश देता है.
मुख्यमंत्री हालांकि ईदगाह नहीं गए लेकिन राज्यपाल राम नाईक वहां पहुंचे थे. उन्होंने ईद के मौके पर मुसलमानों को बधाई दी. उप मुख्यमंत्री ने कहा कि एक ओर ईदगाह है तो दूसरी ओर ऐशबाग की रामलीला होती है. यह क्षेत्र अली और बजरंगबली का है और जब दोनों एक होते हैं तो इससे लोकतंत्र मजबूत होता है.
योगी की अनुपस्थिति पर हालांकि अखिलेश ने कहा कि योगी को बताना चाहिए कि वह यहां क्यों नहीं आए. ईद के मौके पर आम तौर पर मुख्यमंत्री ईदगाह जाते रहे हैं.
Next Story