रायबरेली में गैंगवार, 5 लोगों की मौत
BY Suryakant Pathak26 Jun 2017 11:40 PM GMT

X
Suryakant Pathak26 Jun 2017 11:40 PM GMT
ऊंचाहार थाना क्षेत्र के इटोरा बुजुर्ग गांव में चुनावी रंजिश में दो पक्षों में मारपीट फायरिंग हुई। घटना के बाद मौके से भाग रहे लोगों से भरी स्कारपियो बिजली के पोल से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे के बाद गाड़ी से बाहर निकल आए 3 लोगों को गांव वालों ने पीट पीटकर मार डाला और गाड़ी को आग लगा दी। इससे गाड़ी में फंसे लोग जिंदा जल गए। मरने वालों में प्रतापगढ़ से देवरा गांव का प्रधान भी बताया जा रहा है.।
प्रतापगढ़ के संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र के देवरा गांव के प्रधान रोहित शुक्ला का इतोरा बुजुर्ग गांव में ननिहाल है। उसे यहां काफी संपत्ति विरासत में मिली है। रोहित ने गांव में ही हाल में घर भी बनवाया है। बताते हैं की रोहित का इरादा ग्राम पंचायत की राजनीति में सक्रिय होने का था। इसी से उसकी महिला ग्राम प्रधान राम श्री यादव के बेटे राजा यादव से पट नहीं रही थी।
बताया जा रहा है कि रोहित शुक्ला आज अपने समर्थकों के साथ गांव आए और राजा यादव के घर पर धावा बोल दिया। बताया जा रहा है कि रोहित समर्थकों ने राजा यादव के घर पर फायरिंग भी की। घटना के बाद रोहित और उसके समर्थक स्कारपियो गाड़ी से भाग रहे थे तभी उनकी गाड़ी गांव से 2 किलोमीटर दूर एक विद्युत पोल से टकरा गई। दुर्घटना के होने के बाद गाड़ी गाड़ी सवार तीन लोग किसी तरह बाहर निकल आए और दो लोग फंसे ही रहे।
बताते हैं कि घटना से नाराज गांव वाले लाठी-डंडों से लैस होकर दुर्घटना स्थल पर पहुंच गए। चर्चा है कि ग्रामीणों ने हादसे में घायल हुए तीन लोगों को लाठी डंडों से पीटकर मार डाला और दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी को आग लगा दी। इससे गाड़ी में फंसे दो लोग जिंदा जल गए।
घटना के बाद से गांव में तनाव का माहौल है। गांव में कोई भी कुछ बोलने को तैयार नहीं है।
सूचना मिलने पर भारी मात्रा में पुलिस फोर्स पहुंच चुका है। पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह भी देर रात घटनास्थल पर पहुंच गए। एसपी ने बताया कि घटनास्थल पर पड़े शवों पर लाठी-डंडों से चोट के निशान दिखाई दिए हैं। किसी भी शव की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही मौत के असली कारणों का पता चलेगा।
इस बीच आईजी और जोन के एडीजी अभय कुमार प्रसाद देर रात मौके पर पहुंचे और उन्होंने घटनास्थल का जायजा लिया। साथ ही एसपी को घटना के खुलासे के निर्देश दिए। उधर घटना में मारे गए सभी 5 लोगों के शवों को कोतवाली ले जाया गया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए सुबह भेजा जाएगा।
Next Story