Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

द्विपक्षीय बातचीत के बाद क्या बोले पीएम नरेंद्र मोदी?

द्विपक्षीय बातचीत के बाद क्या बोले पीएम नरेंद्र मोदी?
X
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार देर रात एक बजकर दस मिनट पर व्हाइट हाउस पहुंचे. यहां अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने पत्नी मेलेनिया ट्रंप के साथ प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया. मुलाकात और द्विपक्षीय बातचीत के बाद साझा बायन में पीएम मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप ने आतंकवाद पर निशाना साधा.
द्विपक्षीय बातचीत के बाद क्या बोले पीएम नरेंद्र मोदी?
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "हमारी बातचीत हर लिहाज से महत्वपूर्ण रही. ये विश्वास पर आधारित थी. वैल्यू, प्राथमिकताएं, चिंताओं और रुचियों की समानता थी. ये अमेरिका और भारत के बीच सहयोग और सहभागिता की चरम सीमाओं की उपलब्धि पर केंद्रित है. हम दोनों देश विकास के ग्लोबल इंजन हैं."
आतंकवाद पर पाकिस्तान का नाम लिए बिना निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा, "आतंकवाद जैसी वैश्विक चुनौतियों से हमारे समाज की रक्षा हमारी टॉप प्रियॉरिटी है. आतंकवाद से लड़ना और आतंकवादियों की सुरक्षित पनाहगाहों को तबाह करना हमारी सहभागिता का अहम हिस्सा होगा. इसमें इंटेलिजेंस और सूचना के आदान-प्रदान को बढ़ाएंगे."
प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति ट्रंप की बेटी को भारत आने का न्योता भी दिया. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "मैंने राष्ट्रपति ट्रंप की बेटी को भारत आने का न्येता दिया है. मैं इंवाका का स्वागत करने की प्रतीक्षा कर रहा हूं. उन्होंने मेरा निमंत्रण स्वीकार कर लिया है." इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति ट्रंप को सपरिवार भारत आने का न्योता देते हुए आज के स्वागत और सम्मान के लिए धन्यवाद दिया.
Next Story
Share it