जौनपुर 30 जून को बंद रहेगा जीएसटी के विरोध में-जेपी यादव
BY Suryakant Pathak26 Jun 2017 3:42 PM GMT

X
Suryakant Pathak26 Jun 2017 3:42 PM GMT
जौनपुर जिले के नगर उद्योग व्यापार मण्डल के नगर अध्यक्ष राजनाथ गुप्ता एवं नगर महामंत्री राधेरमण जायसवाल ने कहा है कि भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्याम बिहारी मिश्रा, पूर्व सांसद के आह्वान पर जीएसटी के विरोध में 30 जून दिन को पूरे भारत में उद्योग व्यापार बन्द का आह्वान किया गया है और इसी क्रम में जौनपुर भी बंद रहेगा।
श्री गुप्ता ने आज यहां संवाददाताओं बताया कि हमारे सम्पूर्ण व्यापारी वर्ग ने मूल भावना से जीएसटी का स्वागत किया था, लेकिन वर्तमान में जो व्यवस्था छोटे और मझीले व्यापारी वर्ग पर थोपी जा रही है वह अव्यवहारिक, घातक और व्यापार विरोधी है जिससे भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिलेगा।
Next Story