जिलाधिकारी पुलिस अधीक्षक ने दी ईद की बधाई दिया-जेपी यादव
BY Suryakant Pathak26 Jun 2017 3:41 PM GMT

X
Suryakant Pathak26 Jun 2017 3:41 PM GMT
जौनपुर। आज नगर के मछलीशहर पडाव स्थित मस्जिद में लोगो ने ईद-उल-फितर की नमाज अदा किया जिसमें जिलाधिकारी सर्वज्ञराम मिश्र पुलिस अधीक्षक शैलेश कमार पाण्डेय, नगर मजिस्ट्रेट इन्द्रभुषण वर्मा पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर अमित कुमार राय ने पहुॅचकर लोगो को ईद की बधाई दिया। इस अवसर पर पुर्व राज्य पाल माताप्रसाद, विधायक मल्हनी पारसनाथ यादव, ईदगाह कमेटी के जनरल सेक्रेटरी जाफर हसन जाफरी , नगर पालिका अध्यक्ष दिनेश टण्डन, जिलाध्यक्ष कांग्रेस इन्द्रभुवन सिंह, डा. एसपी सिंह, डा. केपी यादव, पूर्व विधायक नदीम जावेद, श्रवण जायसवाल, सोमेश्वर केशरवानी, निखलेश सिंह, प्रभारी इओ ओपी यादव, सभाजीत द्विवेदी प्रखर आदि ने गले मिल कर ईद की बधाई दी। इसी प्रकार जिले में ईद की नमाज सम्पन्न हुई।
Next Story