अखिलेश ने सोशल मीडिया पर इस गाने पोस्ट कर किया ईद को सेलिब्रेट
BY Suryakant Pathak26 Jun 2017 7:45 AM GMT

X
Suryakant Pathak26 Jun 2017 7:45 AM GMT
लखनऊ में सोमवार को ईद के मौके पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रदेशवासियों को ईद पर मुबारकबाद दी. इस मौक पर अखिलेश ने एक विडियो ट्वीट करते हुए सुनील दत्त की फिल्म का एक गाना भी पोस्ट किया. जहां इस गाने में भारत के सांस्कृतिक, धार्मिक, भौगोलिक और भाषाई भेद पर चर्चा की गई है.
बता दें, कि ये गाना साल 1959 में आई सुनील दत्त की फिल्म 'दीदी' का है. गाने के बोल हैं- 'हमने सुना था एक है भारत, सब मुल्कों से नेक है भारत. इस गाने में एक छात्र अपने शिक्षक (सुनील दत्त) से भारत को लेकर कुछ सवाल करते हैं. साथ ही कहते हैं कि आपने जो पढ़ाया कि भारत एक है वैसा नजर नहीं आ रहा.
वहीं छात्रों के इन सवालों का सुनील दत्त गाने में ही जवाब देते हैं. इस वीडियो में छात्रों और शिक्षक के बीच गीत के रूप में सवांद है. शायर और गीतकार साहिर लुधियानवी का लिखा यह गीत सवाल-जवाब की शक्ल में है और आज भी सोचने के लिए मजबूर करता है.
Next Story