कश्मीर में लहराया इस्लामिक स्टेट का झंडा, ईद पर भी पत्थरबाजी
BY Suryakant Pathak26 Jun 2017 7:43 AM GMT

X
Suryakant Pathak26 Jun 2017 7:43 AM GMT
सोमवार को ईद के मौके पर भी पत्थरबाजी हुई. कश्मीर के पुलवामा, त्राल, सोपोर और अनंतनाग के जंगलातमंडी में पत्थरबाजों ने सीआरपीएफ कैंप पर पत्थर फेंके. वे मूसा के समर्थन में नारेबाजी कर रहे थे.
ईदगाह पर कैंप में पत्थरबाजी से दो सीआरपीएफ जवान घायल हो गए. इसके बाद फोर्स ने उनपर आंसू गैस के गोले छोड़े. इतना ही नहीं घाटी में दूसरी जगहों पर भी पत्थरबाजी की घटना हुई है.
स्कोडा पर लगाया इस्लामिक स्टेट का झंडा
ईद पर कश्मीर में इस्लामिक स्टेट का झंडा लगाने का मामला भी सामने आया है. एक स्कोडा कार पर इस्लामिक स्टेट का पोस्टर लगाया गया. इस घटना के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं. यह पहला मौका नहीं है जब घाटी में आईएस का झंडा लहराया गया है.
अलगाववादी नेताओं को किया नजरबंद
कश्मीर में अफसरों ने सैयद अली शाह गिलानी, मीरवाइज उमर फारूक जैसे शीर्ष अलगाववादी नेताओं को नजरबंद किया है. आशंका है कि ईद के मौके पर लोगों के बीच उनकी मौजूदगी हिंसा भड़का सकती है. जेकेएलएफ चेयरमैन यासीन मलिक को श्रीनगर के सेंट्रल जेल भेज दिया गया है.
आतंकी हमले का अलर्ट
सुरक्षा एजेंसियों ने घाटी में आतंकी हमले का अलर्ट जारी किया है. बताते चलें कि पिछले कुछ दिनों में इस तरह के कई आतंकी हमले हुए हैं. इनके निशाने पर सुरक्षा बल थे.
ईद पर लगे थे आतंकियों के पोस्टर
इसके पहले ईद पर पुलवामा के करीमाबाद में आतंकियों के समर्थन में पोस्टर लगे हुए हैं. बताया जा रहा है कि ये पोस्टर अलगाववादी नेताओं ने लगवाए हैं. कश्मीर में लगे नए पोस्टर में आतंकी हाफिज सईद की फोटो लगी हुई है. वहीं, आतंकी बुरहान और सैय्यद सलाउद्दीन की फोटो भी पोस्टर में दिख रही है.
बीजेपी नेता ने कहा- एक्सपोज हो गए हैं ये
पत्थरबाजी की घटना सामने आने के बाद बीजेपी नेता जीवीएल नरसिम्हा ने कहा, जिस तरह से कुछ दिन पहले मस्जिद के बाहर पुलिस अधिकारी का कत्ल हुआ और आज प्रोटेस्ट हो रहा है. इससे साफ होता है कि रेडिकल्स जनता के साथ नहीं हैं. वह हावी दिख रहे हैं. लेकिन, जनता से मोह भंग हुआ है. वे अपने ही लोगों को मार रहे हैं. ऐसे लोग एक्सपोज हो रहे हैं. उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
Next Story