Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

शहीद सब इंस्पेक्टर साहब शुक्ला का शव गोरखपुर में उनके गांव पहुंचा

शहीद सब इंस्पेक्टर साहब शुक्ला का शव गोरखपुर में उनके गांव पहुंचा
X
गोरखपुर : श्रीनगर के पंथा में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में शहीद सीआरपीएफ के दारोगा साहब शुक्ला का पार्थिव शव आज उनके पैतृक गांव पहुंचा। शव गोरखपुर जिला अस्पताल के मोर्चरी से सीधा उनके पैतृक गांव मझगवां ले जाया गया। फूलों से सजी पुलिस की गाड़ी पर पार्थिव शरीर को रखा गया था।
शहीद साहब शुक्ला का पार्थिव शरीर उनके पैतृक घर बेलीपार पहुंचने पर शहीद को श्रदांजलि देने के लिए गांव के लोगों के साथ ही आसपास के क्षेत्र से वहां पर हुजूम उमड़ पड़ा। गोरखपुर से मझगांवा तक लगभग 40 किमी रास्ते पर जगह जगह लोग शहीद को श्रद्धांजलि देने के लिए खड़े थे।
मलांव की दुकानें शोक में बंद रखी गई हैं। पार्थिव शरीर गांव में लाए जाने पर जब तक सूरज चांद रहेगा साहब तेरा नाम रहेगा..तथा कौन आया कौन आया, भारत मां का लाल आया के नारे लगने लगे। हजारों की संख्या में वहां मौजूद लोगों में जवान को खोने का गम है तो पाकिस्तानी बैट की बर्बर कार्रवाई के प्रति गुस्सा भी।
बड़ी संख्या में जुटे युवा पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाकर अपने गुस्से का इजहार कर रहे हैं। राज्य सरकार के प्रतिनिधि के रूप में सिंचाई मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह जवान के अंतिम संस्कार में शामिल होने पहुंचे हैं। जिला एवं मण्डल प्रशासन के अधिकारी भी गांव में मौजूद हैं।
Next Story
Share it