Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

शहीद साहब शुक्ल का पार्थिव शरीर पहुंचा घर, अंतिम संस्कार आज

शहीद साहब शुक्ल का पार्थिव शरीर पहुंचा घर, अंतिम संस्कार आज
X

दिल्ली से सेना के विशेष हेलीकाप्टर से गोरखपुर के लाल शहीद साहब शुक्ला का पार्थिव शरीर रविवार को एयरपोर्ट पर पहुंच गया। आज उनका अंतिम संस्कार होना है। 7.15 बजे एयरपोर्ट पर शहीद के पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र अर्पित करने के लिए आईजी सीआरपीएफ केएस भंडारी, डीआईजी सीआरपीएफ एससी पराशर, डिप्टी कमाण्डेंट सीआरपीएफ प्रदीप साथ आए थे। उनके साथ आए सेना के सलामी गारद ने रात होने के कारण सलामी नहीं दिया।

अधिकारियों ने अर्पित किया पुष्प चक्र
एयरपोर्ट पर कमिश्नर अनिल कुमार, डीआईजी नीलाब्जा चौधरी, जिलाधिकारी राजीव रौतेला, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आरपी पाण्डेय, एसपी सिटी विनय कुमार, एसपी साउथ ज्ञान प्रकाश चतुर्वेदी समते अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। इन अधिकारियों ने पुष्प चंद्र से शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की।
धर्मपाल सिंह अंतिम संस्कार में होंगे शामिल
प्रदेश सरकार के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रतिनिधि के रूप में प्रदेश के सिंचाई एवं जिले के प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह सोमवार को शहीद साहब शुक्ला के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए उनके गांव कनइल मझगांवा जाएंगे और अंतिम संस्कार में शामिल होंगे।
पार्थिव शरीर को देख नम थी सभी की आंखे
एयरपोर्ट पर शहीद साहब शुक्ला के बडे़ पुत्र सौरभ शुक्ला, देवाशीष शुक्ला, साहब शुक्ला के ससुर सुरेंद्र धर दूबे, चाचा संतोष और गांव से आए पिंटू भी एयरपोर्ट आए थे। पार्थिव शरीर को देख सभी की आंखे दर्द से नम थी। इस दौरान गांव से आए लोगों ने भारत माता की जय और साहब शुक्ला अमर रहे के लगे नारे। पाकिस्तान मुर्दाबाद के भी लगाए गए नारे।
जिला अस्पताल की मर्चरी में रखा गया शव
अंधेरा होने के कारण परिवार के सदस्यों से बात कर पार्थिव शरीर नेताजी सुभाष चंद्र बोस अस्पताल परिसर में फ्रीजर में रखने का निर्णय हुआ। पार्थिव शरीर को सोमवार की सुबह उनके पैतृक गांव ले सैनिक सम्मान के साथ ले जाया जाएगा। जहां उनका अंतिम संस्कार राप्ती तट पर किया जाएगा।
शहीद साहब शुक्ला की पत्नी से बोले सीएम, जल्द आएंगे घर
गोरखपुर के लाल शहीद सब इंस्पेक्टर साहब शुक्ला की पत्नी शुभ्रा शुक्ला से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बात की। उन्होंने आश्वस्त किया कि वे जल्द ही गोरखपुर उनसे मिलने के लिए आएंगे। मुख्यमंत्री के आश्वासन के पश्चात शहीद के परिजन शहीद साहब शुक्ला के दाह संस्कार के लिए राजी हो गए हैं।रविवार की सुबह शहीद साहब सिंह के पुत्र देवाशीष शुक्ला ने प्रशासनिक अधिकारियों के समक्ष मांग रखी थी कि मुख्यमंत्री के आने के बाद ही वे अंतिम संस्कार करेंगे। इसकी जानकारी मुख्यमंत्री कार्यालय को दी गई थी। साहब शुक्ला शनिवार को श्रीनगर में आर्मी कैंट इलाके (पांथा चौक) में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए हमले में शहीद हो गए थे।

9 जुलाई को शहीद परिजनों से मिल सकते हैं मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 9 जुलाई को शहीद साहब शुक्ला के परिजनों से मुलाकात कर सकते हैं। गोरखनाथ मंदिर सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक 9 और 10 जुलाई के उनके गोरखपुर में रहने की संभावना है। 9 जुलाई को वे गोरखपुर आए तो उनके परिजनों से जरूर मिलेंगे।
सीएम ने की 25 लाख रुपये के आर्थिक सहायत की घोषणा
सीएम योगी आदित्यनाथ ने शहीद साहब शुक्ला के परिजनों को 25 लाख रुपये के आर्थिक सहायता की घोषणा की है। प्रशासनिक अधिकारियों ने इस बात की जानकारी उनके परिजनों को भी दी है। हालांकि परिजन अब भी अंतिम संस्कार में मुख्यमंत्री के शामिल होने की मांग कर रहे हैं।

Next Story
Share it