इंडिया ने वेस्ट इंडीज को 105 रनों से हराया, कुलदीप ने झटके 3 विकेट
BY Suryakant Pathak26 Jun 2017 2:10 AM GMT

X
Suryakant Pathak26 Jun 2017 2:10 AM GMT
टीम इंडिया ने दूसरे अंतर्राष्ट्रीय एक दिवसीय मैच में वेस्ट इंडीज को 105 रनों से हराया। डेब्यू खिलाड़ी कुलदीप यादव ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 3 महत्वपूर्ण विकेट झटके। वहीं भुवी ने विंडीज को शुरूआती 2 विकेट दिलाकर वेस्ट इंडीज की टीम को बैकफुट पर ला दिया, जिसके बाद विंडीज टीम को जीतने का मौका ही नहीं मिला। मैन ऑफ द मैच के रूप में शानदार सेंचुरी जड़ने वाले खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे को मिला।
भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में आज यहां पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 310 रन बनाए। सलामी बल्लेबाजों अजिंक्य रहाणे ने 103 जबकि शिखर धवन ने 63 रन की पारी खेली। कप्तान विराट कोहली ने 87 रन बनाए। 311 रनों का पीछा करने उतरी वेस्ट इंडीज की शुरुआत अच्छी नहीं रही, भुवी ने जल्द ही 2 झटके।
चौथे विकेट के लिए होप और लेविस ने मिलकर 89 रन की शानदार पार्टनरशिप की। इस दौरान होप ने अपनी फिफ्टी भी पूरी की। 21 रन के स्कोर पर लेविस को कुलदीप यादव ने धोनी के हाथों स्टपिंग कराकर पवेलियन भेजा। क्रीज पर जमने के बाद धांसू बैटिंग कर रहे शाई होप को भी कुलदीप ने एलबीडब्ल्यू कर पवेलियन भेजा। अगले बैट्समैन कार्टर को 13 रन के स्कोर पर अश्वििन ने आउट किया। कुछ ही देर बाद कुलदीप ने भारत को 6वीं सफलता विंडीज कप्तान होल्डर को 29 रन के स्कोर पर धोनी के ही हाथों स्टपिंग दोबारा करवाया।
बारिश के कारण भारत तथा वेस्टइंडीज की टीमों के बीच मैच 2 घंटे लेट से शुरू हुआ। वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग चुनी। दोनों ही टीमों में कोई खिलाड़ी का परिवर्तन नहीं हुआ। आसमान में सुबह से काले घने बादल और बारिश के कारण मैदान को ढककर रखा गया। फिलहाल बारिश रुकने के बाद दोनों टीमें 43-43 ओवर का मैच खेलेंगी।
इसी मैदान पर दो दिन पहले खेला गया पहला वनडे मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था। उस मैच में भारत ने पहले खेलते हुए 39.2 ओवरों में तीन विकेट पर 199 रन बनाए थे। इसके बाद का खेल बारिश के कारण नहीं हो सका था।
विंडीज के खिलाफ पिछले मैच में युवराज सिंह ने निराश किया था। अब देखना यह है कि इस मैच में उन्हें मौका मिलता है या नहीं। इसमें कोई शक नहीं कि दोनों टीमों का लक्ष्य इस सीरीज के माध्यम से एक नई शुरुआत होगा। एक ओर जहां भारतीय क्रिकेट टीम कोच के पद से इस्तीफा दे चुके मुख्य कोच अनिल कुंबले के बगैर विजय रथ पर लौटने की कोशिश करेगा, वहीं विंडीज 2019 विश्व कप में प्रवेश हासिल करने के इरादे से उतरेगा।
Next Story