जौनपुर रेलवे जक्शन पर पानी के लिये तरस जा रहे यात्री-जेपी यादव
BY Suryakant Pathak25 Jun 2017 3:54 PM GMT

X
Suryakant Pathak25 Jun 2017 3:54 PM GMT
जौनपूर का नामी गिरामी स्टेशन और उसके निठल्ले कर्मचारियो की वफादारी किसी ना किसी दिन किसी बड़े हादशे का तमाशा दिखाएगी,जिसमे पहले जान जा सकती है और दूसरी तरफ मोदी जी के अभियान की अवहेलना भी हो रही है।
जानकारी के अनुसार,जौनपूर जक्शन (भण्डारी स्टेशन) के कर्मचारियों की व्याप्त अनियमितताएं हर रोज रेलवे विभाग और सरकार के साथ एक बड़ा धोखा करती जा रही है।भण्डारी स्टेशन की व्याप्त समस्या तो बहुत है किंतु, गर्मी के प्रकोप को देखते हुए पेयजल योजना पर जब विशेष ध्यान दिया गया तो पूरा स्टेशन प्यासा बन गया।जंहा पानी के टंकी से ज्यादा पानी जमीन पर दिखाई देता है।इस स्टेशन पर पानी की व्यवस्था के लिए प्लेटफॉर्म नंबर एक व दो पर पे एंड यूज़ टंकियां तो बना दी गयी हैं किंतु वो यात्रा कर रहें यात्रियों के लिए पानी की भरपूर पूर्ति नही कर पाता क्योकि एक साथ सैकड़ो लोगो के लिए 1 मिनट में पानी दे पाना असंभव है जिसकी वजह से कुछ यात्री मुफ्त पानी की टोटी(नल) की तरफ भागते हैं।लेकिन वहां भी पानी नही मिलता क्योकि इसके पानी की टंकी लीक हो चुकी हैं जिससे पूरा पानी प्लेटफार्मो पर फैला रहता है।सबसे बड़ी बात ये है कि 20 फिट तक फैले इस बहे हुए पानी वाले प्लेटफॉर्म से हर रोज सैकड़ो यात्रियों को गुजरना होता है।प्लेटफॉर्म की जमीन गीली होने के कारण यात्रियों के स्लीप होने की आशंकाएं भी बहुत ज्यादा हो चुकी हैं।जिसकी वजह से कभी भी बड़ी घटना हो सकती है क्योकि इसके बगल में रेल पटरी है जहां से हर वक्त ट्रेनों का आना जाना लगा रहता है ऐसे में इस स्थानों पर कभी भी बड़ी घटनाएं घटने की असंकाएँ बनी रहती है।इस समस्या पर ना तो यहां के कर्मचारी सख्त है और ना ही सफाई कर्मी अपने कार्यों को पूर्ण रूप से अंजाम दे पा रहें है जो कि एक तरह से मोदी सरकार की सफाई योजनाओं को भी धूमिल करने में लगे हुए हैं।
Next Story