Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

अयोध्या में मुस्लिम कारसेवक मंच ने निकाली सद्भावना यात्रा

अयोध्या में मुस्लिम कारसेवक मंच ने निकाली सद्भावना यात्रा
X

अयोध्या। विश्व प्रसिद्ध रामनगरी में मुस्लिम कारसेवक मंच के सदस्यों ने सद्भाव यात्रा निकाली | शनिधाम पीठ से तिरंगा झंडे के साथ निकाली गयी यात्रा ने साम्प्रदायिक सद्भाव को बुलंद किया।

ज्योतिषाचार्य हरिदयाल मिश्रा के नेतृत्व सद्भाव यात्रा शनिधाम से निकली तथा परमहंस की समाधिस्थल पर पहुंची जहां संतों एवं मुस्लिम भाईयों ने राममंदिर आन्दोलन के प्रमुख स्व. रामचन्द्रदास परमहंस के चित्र पर पुष्प चढ़ा कर श्रद्धांजलि अर्पित किया।

इस कार्यक्रम की अगुवाई कर रहे हरिदयाल मिश्रा ने कहा कि यह पाजिटिव सोच है और यह ही कुरान का संदेश है। शंख व अजान दोनों की आवाज न टकराये ऐसी व्यवस्था होनी चाहिए। पैगम्बर का पैगाम व वेद का विस्तार एक है यह संदेश जनता को देने के लिए यह यात्रा निकाली गयी है।


यात्रा में शामिल मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के बब्लू खान ने कहा कि देश में नफरत का माहौल पैदा करने वाले अलगाववादियों को देश से बाहर का रास्ता दिखाना चाहिए। हम सब एक हैं, एकता की मिशाल कायम हैं। संदेश देना चाहते हैं कि अयोध्यावासी एक हैं, देश के लोग भी एक हो जायें तभी राष्ट्र का विकास होगा। मित्र मंच के प्रभारी शरद पाठक ने कहा कि कुछ कट्टरपंथी लोगों को गुमराह करते हैं धारा 370 को हटाना चाहिए ताकि कट्टरपंथियों को मुंहतोड़ जबाब मिले। उनकी विचारधारा में बदलाव हों। इस यात्रा में महंथ बृजमोहन दास, श्री राम जन्मभूमि समन्नव समिति के अध्यक्ष नारायण मिश्र जी राष्ट्रीय एकता मिशन की सदस्य श्रीमती इन्द्रा दूबे, सिद्धार्थ यादव, कासिम अली व शोयब खान सहित अन्य शामिल रहे

Next Story
Share it