1035 भू-माफिया रडार पर 42 पर लगा गैंगस्टर , 70 पर क्रिमिनल
BY Suryakant Pathak25 Jun 2017 8:53 AM GMT

X
Suryakant Pathak25 Jun 2017 8:53 AM GMT
लखनऊ. योगी सरकार ने भू-माफियाओं के खिलाफ बड़ा कदम उठाया है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को एक पोर्टल लॉन्च किया है, जिसमें एंटी भू-माफिया अभियान की पूरी जानकारी है। इस पोर्टल पर एंटी भू-माफिया स्क्वॉड के भू-माफियाओं पर की गई अब तक की कार्रवाई की जानकारी मिलेगी। डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने कहा कि 1035 भू-माफियाओं की पहचान की गई है। 42 पर गैंगस्टर एक्ट, जबकि 70 पर क्रिमिनल केस लगा है।
अब तक उठाए गए ये कदम
- 1,53,808 अतिक्रमणकारियों को चिन्हित किया गया
- 16,505 लोगों के खिलाफ राजस्व/सिविल वाद दर्ज हुए
- 940 मामलों में अब तक विधिक कार्रवाई हुई
- 6,794 हेक्टेयर अतिक्रमित भूमि मुक्त हुई
सीएम योगी खुद करेंगे निगरानी
सीएम योगी आदित्यनाथ खुद इस टास्क फोर्स की निगरानी करते हैं। सरकार ने जबरन जमीन कब्जा करने वाले लोगों की लिस्ट बनाने का आदेश दिया था। जिलों में थाना स्तर पर चकबंदी अफसर और थानेदार ये लिस्ट बनाएंगे। इलाके के दबंगों की जमीनों का ब्यौरा देने का भी आदेश दिया गया था। मथुरा में जवाहर बाग कांड के बाद बीजेपी ने जमीन कब्जे और भू-माफियाओं को बड़ा मुद्दा बनाया था।
Next Story