पूर्व प्रत्याशी निधि यादव गाँव गाँव पहुँच कर बना रही सदस्य -जेपी यादव
BY Suryakant Pathak25 Jun 2017 8:53 AM GMT

X
Suryakant Pathak25 Jun 2017 8:53 AM GMT
इलाहाबाद /हड़िया विधानसभा से सपा की पूर्व प्रत्याशी निधि यादव हार का सामना करना पड़ा था लेकिन समाजवादी के के सदस्यता अभियान मे बढ़चढ़ कर सफल बनाने मे जुटी हुयी ।शिविर लगाने के साथ साथ गाँव मे जाकर लोगो को प्रेरित करके सदस्य बना रही है आज कौड़ी गाँव ,ढोहहरी ,धनकेसरा मे पहुँच कर सैकड़ो लोगो को सदस्य बनाई ! सदस्यता अभियान को दमखम लगा सफल बनाने मे लगी है ।जहाँ गरीबो असहायों के मदद के सदैव तत्परता दिखाती है ।उन्होने बताया पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जी उनके कार्यों से बहुत बता कर लोगो को जागरूक करके सदस्य बना रही है । समाजवादी सदस्यता अभियान को मजबूत बना रही है समय बढ़ने पर दिख सक्रियाता देखने को मिल रही । दर्जनों गाँव के लोगो ने सदस्यता ग्रहण की और सभी सक्रिय सदस्य के रुप शामिल हुए
Next Story