'मन की बात' LIVE: 'इमरजेंसी' पर बोले पीएम- देश को बना दिया गया था जेल
BY Suryakant Pathak25 Jun 2017 5:55 AM GMT

X
Suryakant Pathak25 Jun 2017 5:55 AM GMT
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 33वीं बार अपने प्रोग्राम 'मन की बात' के जरिए देश को संबोधित कर रह हैं। उन्होंने भगवान जगनाथ की रथयात्रा पर दी बधाई। हालांकि, वे इस वक्त अमेरिका दौरे पर हैं, लेकिन उनके इस प्रोग्राम का प्रसारण आज सुबह 11 बजे से शुरु हो गया है। पीएम मोदी ने मन की बात के शुरूआत में देशवासियों के भगनाथ जगन्नाथ रथ यात्रा और ईद की शुभकामनाएं दी। इस बीच पीएम ने लोगों के घरेलू शौचालय बनाने पर जोर देने पर तारीफ की।
उन्होंने मुबारकपुर गांव के लोगों के लिए कहा कि उन्होंने शौचालय के लिए दिए गए 17 लाख रुपये यहां की जनता ने लौटा दिए। इतना ही नहीं दिल्ली के विजयनगर में लोगों और प्रशासन ने 100 घंटे में करीब 10000 शौचालय बनाने का काम पूरा किया। पीएम ने लोगों के इस काम की भी तारीफ की।
LIVE:
-25 जून 1975 को लगाई गई इंमरजेंसी को देश का सबसे काला दौर बताया
- पीएम बोले- इमरजेंसी के खिलाफ लोग इकट्ठा हुए और लोकतंत्र के लिए आवाज उठाई
-पीएम ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जेल जाने का जिक्र किया और उनकी एक कविता भी पढ़ी
तीन देशों के विदेश दौरे पर निकले पीएम मोदी ने जाने से पहले ट्वीट कर लिखा था कि उन्हें नमो ऐप और माई गर्वनमेंट एप के जरिए अपने सुझाव शेयर करना अच्छा लगता है। बता दें कि लोग भी एक टोल फ्री नंबर पर कॉल करके अपना संदेश पीएम तक पहुंचा सकते हैं। आखिरी बार हुए प्रोग्राम में पीएम मोदी ने हर वर्ग के लोगों से योगा दिवस में शामिल होने की अपील की थी। उन्होंने मॉर्डन ट्रेंड अपनाते हुए लोगों से अपील की थी और कहा था कि हर पीढ़ी के तीन लोग एक साथ योग करते हुए उन्हें अपनी सेल्फी भेजे। बता दें कि ऑल इंडिया रेडियो की ओर से मन की बात का प्रसारण होगा।
Next Story