पाक: ऑयल टैंकर में आग लगने से 100 जिंदा जले, 40 से ज्यादा झुलसे
BY Suryakant Pathak25 Jun 2017 5:51 AM GMT

X
Suryakant Pathak25 Jun 2017 5:51 AM GMT
पाकिस्तान के पंजाब में एक बड़े हादसे की खबर सामने आई है, जिसमें करीब 100 लोगों की आग में झुलस जाने से मौत हो गई है। इतना ही नहीं इसमें करीब 40 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पंजाब के बहावलपुर में एक ऑयल टैंकर में ब्लास्ट हो जाने की वजह से ये बड़ा हादसा हुआ है। सुरक्षाकर्मी मौके पर पहुंच गए हैं और घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है।
पाकिस्तान में बड़े अखबार डॉन की खबर के मुताबिक तेल से भरे ट्रक की ओवर स्पीड होने की वजह से वो असंतुलित हो गया और सड़क पर घसीटा हुआ गिर गया। टैंकर के गिरने के बाद उससे तेल निकलने लग गया था। बताया जा रहा है कि लोग गिरे हुए तेल को साथ ले जाने की कोशिश में जुट गए थे, लेकिन तभी एक बड़ा ब्लास्ट हो गया।
ब्लास्ट इतना जोरदार था कि से गुजर रही 6 कारें और 12 बाइक्स आग के हवाले हो गई। चौंका देने वाली बात है कि हादसे के पीछे वजह सिगरेट रही है। बताया जा रहा है कि लोग टैंकर से तेल भर रहे थे, वहीं किसी ने सिगरेट पीना शुरू कर दी और इस वजह से वहीं हुआ जिसका डर था। सिगरेट की चिंगारी से ऑयल ने भीषण आग पकड़ ली और वहां मौजूद हर जिंदगी झुलसने लग गई।
Next Story