Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > इटावा, बस्ती, बदायूं और संभल में सामूहिक दुष्कर्म की दुःसाहसिक वारदातें
इटावा, बस्ती, बदायूं और संभल में सामूहिक दुष्कर्म की दुःसाहसिक वारदातें
BY Suryakant Pathak25 Jun 2017 2:34 AM GMT

X
Suryakant Pathak25 Jun 2017 2:34 AM GMT
लखनऊ : प्रदेश में आज सामूहिक दुष्कर्म की कई दुःसाहसिक वारदातें सामने आईं है। यह वारदाते लूटपाट, अपहरण और बंधक बनाकर की गईं। बदायूं, इटावा और बस्ती में छात्रा को बंधक बनाकर सामूहिक दुष्कर्म किया गया जबकि संभल में पति के सामने ही बदमाशों ने युवती को हवश का शिकार बना डाला। पुलिस आगे की कार्रवाई करने की बात कह रही है।
बदायूं में बंधक बनाकर छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म
बदायूं के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में छात्रा को चाकू के बल पर बंधक बनाकर दो युवकों ने दुष्कर्म किया। पीडि़ता की तहरीर पर पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। बीए की छात्रा रिश्तेदार के घर दातागंज में रहती है। अंबियापुर निवासी रूम सिंह ने छात्रा को नौकरी दिलाने के नाम पर साक्षात्कार के लिए अपने मौसेरे भाई पुष्पेंद्र निवासी नवादा थाना सिविल लाइंस के यहां बुलाया। जहां दोनों ने छात्रा को चाकू के बल पर कमरे में बंधक बनाकर दुष्कर्म किया। फिर उसके अंक प्रमाण पत्र व अन्य कागजात छीनकर घर से बाहर भगा दिया। घर पहुंचकर छात्रा ने आपबीती सुनाई तो परिजन थाना पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। आरोपी फरार हैं। पुलिस का कहना है कि उनकी गिरफ्तारी जल्द की जाएगी।
संभल में पति के सामने सामूहिक दुष्कर्म
पांच दिन पहले सम्भल कोतवाली क्षेत्र में रिश्तेदारी में जा रहे दंपती को गांव के ही दो लोगों ने तमंचे के बल पर बंधक बना लिया। इसके बाद पति के सामने ही महिला के साथ दुष्कर्म किया। मामले में पीडि़ता ने कोतवाली में तहरीर दी है। युवक सोमवार शाम पत्नी के साथ अमरोहा के सैदनगली थानांतर्गत गांव में ऑटो से रिश्तेदार के यहां जा रहा था। इस बीच उसके गांव के ही दो लोगों ने सुनसान रास्ते पर ऑटो रुकवा लिया। दंपती के साथ मारपीट की और तमंचे के बल पर बंधक बना लिया। पति के सामने ही महिला को पास के ही गन्ने के खेत में ले गए और दोनों ने दुष्कर्म किया। पुलिस का कहना है कि घटना की तहरीर मिली है। मामला रंजिश का लग रहा है। जांच के बाद ही कार्रवाई की जाएगी।
बस्ती में बंधक बनाकर सामूहिक दुष्कर्म
बस्ती के छावनी थाना क्षेत्र के सिरौली गाव में बीती रात धावा बोल कर बदमाशों ने एक घर मे लूटपाट की घटना को अंजाम किया । बदमाशो ने मासूम को भी अपनी हवश का शिकार बनाया, जिसकी हालत नाजुक है। सिरोली गांव मे राम अजोर पुत्र राम बहोर के यहा बीती रात 12 बजे सात की सख्या मे पहुंचे बदमाशो ने दरवाजा तोड़कर घर मे धावा बोल दिया और घर मे रखा नकदी व जेवर समेट ले गए। । भागते समय 3 वर्ष की मासूम को उठा ले गए और सीवान में ले जाकर किया उसके साथ दुष्कर्म किया। घटना की सूचना मिलने के काफी देर बाद पुलिस पहुंची । घटनास्थल पर सुबह 9 बजे एसपी एएसपी व सी ओ एस एन सिंह पहुंचे। घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद मासूम को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया।
इटावा में महिला से सामूहिक दुष्कर्म
इटावा में एक महिला को बंधक बनाकर सामूहिक दुष्कर्म किया गया। आरोपी उसे लोडर में बैठाकर इटावा से आगरा तक ले गए जहां उसे 50 हजार में बेच दिया गया। दो दिन पूर्व आगरा पुलिस ने उसे मुक्त कराकर इटावा भेज दिया पर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की। एसएसपी के आदेश के बाद मुकदमा दर्ज किया गया है। थाना चौबिया क्षेत्र के एक गांव की महिला ने एसएसपी को बताया कि बीते तीन जून को तहसील बिधूना में बयान दर्ज कराने जा रही थी, सवारी के इंतजार में पुलिया पर खड़ी थी इसी दौरान अनीस मुकंदपुरा ने लोडर रोककर बिधूना पहुंचाने की कहकर बैठा लिया, इस लोडर में अवनीश जाटव महामई बलरई, हनु जाटव कुअरा भरथना तथा प्रेमा यादव पहले से बैठे थे। थोड़ी देर बाद नशीला शीतल पेय पिलाकर बेहोश कर दिया। फिर महामई में पांच दिन रखकर चारों ने दुष्कर्म किया। प्रतिरोध करने पर तमंचा दिखाकर जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद आगरा के पास एक गांव में ले गए वहां उसे कमल के हाथों 50 हजार रुपये में बेच दिया। वहां फिर सभी ने दुष्कर्म किया। पुलिस ने कहा कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।
दुष्कर्म में विफल होने पर टेंपो से फेंका, मौत
लखनऊ में युवती को चार बदमाश टेंपो में खींच ले गए। दुष्कर्म में नाकाम होने पर उसे चलते वाहन से फेंक दिया। घायल युवती को निजी अस्पताल के बाद ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां शनिवार सुबह उसकी मौत हो गई। दुस्साहसिक वारदात की सूचना के बावजूद पुलिस तब हरकत में आई जब युवती की मौत हो गई। काकोरी और मडिय़ांव थाने की सीमाओं के बीच घटनास्थल तय करने में पुलिस उलझी रही। बाद में मडिय़ांव थाने में घटना की रिपोर्ट दर्ज हुई। एसएसपी दीपक कुमार के मुताबिक युवती के पिता की तहरीर के आधार पर छेड़छाड़, बंधक बनाने व हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर एक आरोपित को पकड़ लिया गया है। तीन अन्य से पूछताछ की जा रही है।
Next Story