प्रदेश के 23 जेल अधीक्षकों का तबादला
BY Suryakant Pathak25 Jun 2017 2:01 AM GMT

X
Suryakant Pathak25 Jun 2017 2:01 AM GMT
जेल प्रशासन ने प्रदेश के विभिन्न जिलों की जेलों में अधीक्षक पद पर तैनात 23 अधिकारियों का तबादला कर दिया। जिला जेल लखनऊ के अधीक्षक शशिकांत मिश्रा को जिला जेल आगरा स्थानान्तरित किया गया है। जिला जेल बागपत के अधीक्षक और गौतमबुद्धनगर का अतिरिक्त कार्यभार देख रहे मिजाजी लाल को अब गौतमबुद्धनगर जिला जेल का अधीक्षक बना दिया गया है। बागपत के जेल अधीक्षक का अतिरिक्त प्रभार भी उन्हीं के पास रहेगा। शैलेन्द्र कुमार मैत्रेय को जौनपुर से मथुरा, आशीष तिवारी को उन्नाव से कानपुर नगर, विजय विक्रम सिंह को बुलंदशहर से फतेहगढ़, राजेन्द्र कुमार जायसवाल को सीतापुर से कन्नौज, राजकिशोर सिंह को हरदोई से इटावा, राजीव शुक्ल को आगरा से झांसी, राकेश कुमार को फतेहगढ़ से शाहजहांपुर, आलोक सिंह को बाराबंकी से अलीगढ़, रंग बहादुर को देवरिया से मिर्जापुर, उदय प्रताप मिश्रा को कन्नौज से बरेली, विपिन कुमार मिश्रा को कानपुर नगर से कानपुर देहात, पीडी सलोनिया को मथुरा से रामपुर, उमेश सिंह को इटावा से बाराबंकी, दधिराम को बरेली से गाजियाबाद, ओपी कटियार को मिर्जापुर से बुलंदशहर, वीरेश राज शर्मा को अलीगढ़ से सहारनपुर, अरुण कुमार सक्सेना को रामपुर से मुजफ्फरनगर, विनोद कुमार को लखीमपुर खीरी से फतेहपुर, बृजेन्द्र कुमार सिंह को शाहजहांपुर से हरदोई, दिनेश चंद्र मिश्रा को बिजनौर से सीतापुर तथा अनिल कुमार राय को महराजगंज से लखीमपुर खीरी जिला जेल में अधीक्षक पद पर स्थानांतरित किया गया है।
Next Story