आज से शुरू हो रही है जगन्नाथ रथयात्रा, जानिए रोचक बातें

आज यानी 25 जून को विशेष आकर्षण और भव्यता के साथ भगवान जगन्नाथजी की 140वीं रथयात्रा निकाली जाएगी। हर साल आषाढ़ माह के शुक्लपक्ष की द्वितीया तिथि को ओडिशा के पुरी नगर में यह रथयात्रा होती है। जिसमें शामिल होने दूर-दूर से लोग आते है। इस बार की रथयात्रा में भगवान जगन्नाथ यदुवंशी वेष धारण कर आम जनता को दर्शन देने निकलेंगे।
बनाए जाते है तीन रथ
रथयात्रा के लिए बलराम, श्रीकृष्ण और देवी सुभद्रा के लिए तीन अलग-अलग रथ बनाए जाते है। सबसे पहले बलराम जी का रथ उसके बाद सुभद्रा इसके ठीक पीछे कृष्ण जी का रथ निकाला जाता है।
यह होगा देखने लायक
14 किलोमीटर लंबी इस रथयात्रा में सबसे आगे सजे हुए 19 हाथी होंगे। इसके साथ ही 101 सुशोभित ट्रक, विभिन्न प्रकार की कलाबाजियां करते 30 अखाड़े, 18 भजन मंडलियां शामिल होंगे। साधु-संत व भक्तों के साथ करीब 1200 लोग रथ खींचेंगे।
रथयात्रा निकलने से पहले सोने के झाड़ू से भगवान के मार्ग को साफ किया जाता है। इसके बाद भगवान के रथ खींचकर सुबह सात बजे शुभारंभ होता है। रथयात्रा सुबह सात बजे निकलेगी। इससे पहले सुबह चार बजे मंगला आरती होगी। इसके बाद भगवान को खिचड़ी का भोग लगाया जाएगा।