राष्ट्रीय बारी समाज चेरिटेबल ट्रस्ट की कार्यकारिणी का विस्तार
BY Suryakant Pathak24 Jun 2017 4:33 PM GMT

X
Suryakant Pathak24 Jun 2017 4:33 PM GMT
राष्ट्रीय बारी समाज चेरिटेबल ट्रस्ट की कार्यकारिणी का विस्तार किया गया श्री अनूप बारी को राष्ट्रीय उपाध्यछ ,श्री ओमकान्त बारी को राष्ट्रीय सचिव व श्री रवि बारी को राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी सर्व सम्मत से नियुक्त किया गया बैठक मे रमांकात बारी प्रदीप बारी ,अशोक बारी, सुमित ,मनोज बारी ,संतोष बारी विनोद बारी,उमेश बारी , सचिन बारी अभिषेक बारी आदि उपस्थित थे इस मौके पे राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनूप बारी ने कहा समाज को शिक्षा के जगत में समाज को अग्रसर करेगे जरूरत पड़ी तो प्रदेश सरकार हो या केन्द्र की सरकार खिलाफ रोड पर उतरेंगे अपने समाज को उचित स्थान दिलायेगे
Next Story