योगी सरकार के इशारे पर हो रहा अवैध खनन : चंद्रपाल यादव
BY Suryakant Pathak24 Jun 2017 4:30 PM GMT

X
Suryakant Pathak24 Jun 2017 4:30 PM GMT
समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद चंद्रपाल यादव ने झांसी जिले में हो रहे अवैध खनन के लिए भारतीय जनता पार्टी की योगी सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में अवैध खनन सत्ताधारी दल के इशारे पर चल रहा है.
उन्होंने शनिवार को झांसी में कहा, "कल तक सपा सत्ता में थी और भाजपा विपक्ष में, आज भाजपा सत्ता में और सपा विपक्ष में. जो आरोप भाजपा विपक्ष में रहकर सपा सरकार पर लगाती थी, अब वही आरोप योगी सरकार पर लग रहे हैं. प्रदेश में अवैध खनन सत्ताधारी दल के इशारे पर चल रहा है. इस बीच सभी मानकों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं और अधिकारी कार्रवाई करने में अपने को असमर्थ पा रहे हैं."
चंद्रपाल ने कहा, "योगी सरकार जब सत्ता में आई थी, तो खनन पर रोक लगाई थी. इसके बाद घाटों का पट्टा कर छह माह के लिए अधिकृत किया गया. पट्टा आवंटन होते ही उस पर सत्ताधारी दल के लोग हावी हो गए. उनके संरक्षण में वैध ही नहीं, अवैध खनन तेजी से शुरू हो गया. जहां पट्टा नहीं हुआ, वहां से भी सत्ता पक्ष के लोगों द्वारा अवैध खनन कराया जा रहा है."
उन्होंने कहा कि भाजपा पूर्व में खनन पर खूब हल्ला मचाती थी. आज भाजपा के शासन में भाजपाई खुलेआम अवैध खनन करा रहे हैं और मुख्यमंत्री कानून का राज स्थापित करने की बात कर रहे हैं.
Next Story