'ऐसा कोई सगा नहीं, जिसे नीतीश ने ठगा नहीं'
BY Suryakant Pathak24 Jun 2017 4:26 PM GMT

X
Suryakant Pathak24 Jun 2017 4:26 PM GMT
बिहार में सत्ताधारी महागठबंधन में शामिल दलों के नेताओं के बीच राष्ट्रपति चुनाव में उम्मीदवार के समर्थन को लेकर उठा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस कारण दलों के नेताओं के बीच दूरियां लगातार बढ़ती जा रही हैं. इसी क्रम में शनिवार को राजद के मनेर क्षेत्र के विधायक ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को 'ठग' बताते हुए कहा कि ऐसा कोई सगा नहीं, जिसे नीतीश ने ठगा नहीं.
मनेर के विधायक भाई वीरेंद्र ने जद (यू) के अध्यक्ष नीतीश कुमार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए यहां शनिवार को कहा, "ऐसा कोई सगा नहीं, जिसे नीतीश कुमार ने ठगा नहीं."
उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार किसी भी गठबंधन में रहे हों, उन्होंने अपने पद और फायदे के लिए घटक दलों को ठगने का ही काम किया है. राजद विधायक ने स्पष्ट किया कि नीतीश ने हर मौके पर लोगों को ठगने का काम किया है.
भाई वीरेंद्र ने राजद के महागठबंधन से अलग होने के प्रश्न पर कहा कि बिहार की जनता ने महागठबंधन को पांच वर्षों का जनादेश दिया है. इस कारण महागठबंधन से अलग होने का सवाल कहां है. उन्होंने हालांकि यह भी कहा कि ठगने वालों को जनता खुद सबक सिखा देगी.
उल्लेखनीय है कि इससे पहले लालू प्रसाद ने कहा था कि नीतीश राष्ट्रपति पद के लिए राजग उम्मीदवार रामनाथ कोविंद को समर्थन कर 'ऐतिहासिक भूल' करने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि नीतीश को अपने फैसले पर फिर से विचार करना चाहिए और विपक्ष की उम्मीदवार मीरा कुमार का समर्थन करना चाहिए.
बता दें कि नीतीश ने शुक्रवार को फैसले पर पुनर्विचार की विपक्ष की अपील खारिज करते हुए कहा कि बिहार की बेटी मीरा कुमार के प्रति बहुत सम्मान है, लेकिन बिहार की बेटी को चुनाव हराने के लिए चयन किया गया है.
Next Story