Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > श्रीनगर: CRPF काफिले पर हमले के बाद स्कूल में घुसे आतंकी, मुठभेड़ जारी
श्रीनगर: CRPF काफिले पर हमले के बाद स्कूल में घुसे आतंकी, मुठभेड़ जारी
BY Suryakant Pathak24 Jun 2017 4:21 PM GMT

X
Suryakant Pathak24 Jun 2017 4:21 PM GMT
जम्मू कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में सुरक्षाबलों के काफिले पर आतंकी हमला हुआ है. सीआरपीएफ के काफिले पर हुए हमले में एक जवान शहीद हो गया. साथ ही दो जवान घायल हो गए. हमला श्रीनगर के पंथा चौक में हुआ. लश्कर ए तैयबा ने हमले की जिम्मेदारी ली है. हमले के बाद आतंकी पास ही में डीपीएस स्कूल में घुस गए. आतंकियों से मुठभेड़ चल रही है. दो आतंकियों के छुपे हुए होने की आशंका है.
डीपीएस नाम की जिस स्कूल में आतंकी घुसे हैं उसे घेर लिया गया है. सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है और पूरे इलाके को घेर लिया गया है. हमले में सीआरपीएफ का एक सब इंस्पेक्टर शहीद हुए हैं.
अधिकारियों ने बताया कि आतंकियों के हमले में उप निरीक्षक साहिब शुक्ला शहीद हो गए और कांस्टेबल-चालक निसार अहमद जख्मी हो गए. अधिकारियों ने बताया कि अफरातफरी में जम्मू-कश्मीर के एक कांस्टेबल की राइफल दुर्घटनावश चल गई. इससे उसका पांव जख्मी हो गया.
सीआरपीएफ के आईजी रविदीप साही ने बताया कि हमारी गाड़ी पर फायरिंग की गई. एक सब इंस्पेक्टर शहीद हो गए और दो जवान घायल हो गए. हमने इलाके को घेर लिया है.
एक पुलिस अधिकारी ने कहा, 'श्रीनगर के बाहरी इलाके में दिल्ली पब्लिक स्कूल के पास गश्त कर रहे सुरक्षाबलों के एक दल पर पंठा चौक इलाके में आतंकवादी हमला हुआ, जिसमें सीआरपीएफ की 29वीं बटालियन का एक उप-निरीक्षक शहीद हो गया और एक अन्य जवान घायल हो गया.'
Next Story