समाजसेविका जूही ने बनाया एक हजार सदस्य-जेपी यादव
BY Suryakant Pathak24 Jun 2017 2:24 PM GMT

X
Suryakant Pathak24 Jun 2017 2:24 PM GMT
आगरा की समाजसेवी जूही प्रकाश समाजवादी सदस्यता अभियान को दमखम लगा सफल बनाने मे लगी है जूही एक समाजसेवी संस्था मेरी पहल चलाती है ।जहाँ गरीबो असहायों के मदद के सदैव तत्परता दिखाती है ।उन्होने बताया की राजनीति नही करनी राष्ट्रनीति करने को अग्रसर करना मेरे जीवन का मूल उद्देश्य है ।पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जी उनके कार्यों से बहुत प्रभावित है इसी कारण उनके अभियान को मे कूद पड़ी खाली समय मे चलते रास्ते सदस्य बना लेती है
अब तक एक हजार सक्रिय सदस्य बनाने का कार्य की और आगे करते रहने की इच्छा जतायी । वह अपने नेतृत्व में सदस्यता अभियान को मजबूत बना रही है जूही ने बताया की अब तक हमारे हाथो से एक हजार सदस्यता ग्रहण की और सभी सक्रिय सदस्य के रुप शामिल हुए
Next Story