Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

लोकतंत्र रक्षक सेनानियों का सम्मान समारोह....

लोकतंत्र रक्षक सेनानियों का सम्मान समारोह....
X
सिद्धार्थनगर : जिला मुख्यालय स्थित समाजवादी अध्ययन केंद्र के बृजभूषण तिवारी सभागार में लोकतंत्र रक्षक सेनानियों का सम्मान समारोह आयोजित हुआ। इस अवसर पर सोशलिस्ट धारा के 40 समाजवादी नायको के जीवन चरित्र पर आधारित कला दीर्घा का लोकार्पण भी हुआ। बतौर मुख्य अतिथि पूर्व विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पांडे ने आपातकाल के दिनों को याद करते हुए 70 के दशक में लोकतंत्र को बचाने के लिए लोकतंत्र रक्षक सेनानियों के 19 महीने जेल यात्राओं के महत्व को रेखांकित किया।बेचई यादव ने आपातकाल के दौर में जिले के अतीत को विस्तार से बताया।लालता चतुर्वेदी ने पेंशन और राजकीय सम्मान के साथ अंतेष्टि सहित मुफ्त बस यात्रा के फैसले के लिए पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और पूर्व राजनैतिक पेंशन मंत्री राजेंद्र चौधरी के प्रति आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद प्रस्ताव भी पारित किया।कार्यक्रम के संयोजक मणेंद्र मिश्रा मशाल ने समाजवादी अध्ययन के उद्देश्य पर बात करते हुए लोहिया के निधन के 50 वें वर्ष में देश में मौजूदा चुनौतियों के प्रति गहरी चिंता व्यक्त किया साथ ही जातीय और धार्मिक वैमनस्य को दूर करने के लिए समाजवादी विचारधारा से जुड़ने को कहा।उन्होंने बताया कि केंद्र के माध्यम से चिंतन मनन की सोशलिस्ट परंपरा को गतिशील बनाने का प्रयास जारी रहेगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पूर्व विधायक मोहम्मद सईद भ्रमर ने जेपी-आपातकाल के राष्ट्रीय संदर्भ पर ध्यान दिलाया।

कार्यक्रम में 47 लोकतंत्र रक्षक सेनानियों को समाजवादी साहित्य, अंगवस्त्र और अभिनंदन पत्र देकर सम्मानित किया गया।आयोजन में मुख्य रुप से वरिष्ठ सपा नेता मुरलीधर मिश्रा,कामता यादव,वीरेंद्र तिवारी,हरिहर मिश्रा,इद्रीस,देवेंद्र नाथ त्रिपाठी अनूप यादव,चंद्रमणि यादव, जगदीश पांडे,रमाशंकर पांडेय, अनूप त्रिपाठी,अंबिकेश श्रीवास्तव,शशांक त्रिपाठी,गगन श्रीवास्तव,श्रीराम जायसवाल,अभिषेक तिवारी उपस्थित रहे।
Next Story
Share it