योगिराज में ये है राजधानी ,बदमाशों ने युवती को ऑटो से फेंका, मौत
BY Suryakant Pathak24 Jun 2017 1:04 PM GMT

X
Suryakant Pathak24 Jun 2017 1:04 PM GMT
लखनऊ के मड़ियांव थाना क्षेत्र के आईआईएम रोड पर बदमाशों ने एक युवती को ऑटो से फेंक दिया। गंभीर रूप से घायल युवती की लखनऊ के ट्रॉमा में इलाज के दौरान मौत हो गई।
घटना शुक्रवार रात करीब नौ बजे की है। दिव्या (काल्पनिक नाम) राजाजीपुरम् स्थित ब्यूटी पॉर्लर से काकोरी के जेहटा अपने घर वापस जा रही थी। आईआईएम रोड घैलापुल के पास बदमाशों ने उसे ऑटो से बाहर फेंक दिया।
राहगीरों ने दिव्या को पहले आईआईएम रोड स्थित कैरियर डेंटल कॉलेज में भर्ती करवाया और फिर उसे ट्रॉमा रेफर कर दिया गया, जहां उसकी मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कुछ लोग बाइक से लड़की का पीछा कर रहे थे।
कहा ये भी जा रहा है कि ऑटो में छेड़खानी का विरोध करने पर बदमाशों ने उसे बाहर फेंक दिया। युवती के परिवारीजनों ने अभी तक तहरीर नहीं दी है।
Next Story