Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

युवाओं ने रक्तदान किया गांव का नाम शहीदनगर रखने के लिये-जेपी यादव

युवाओं ने रक्तदान किया गांव का नाम शहीदनगर रखने के लिये-जेपी यादव
X
जौनपुर। जफराबाद क्षेत्र के हौज ग्राम के युवाओं ने गांव का नाम शहीद नगर एवं विशिष्ट गांव का दर्जा दिलाने की मांग को लेकर शनिवार को नयी पहल करते हुये जिला चिकित्सालय में रक्तदान किया। युवा समाजसेवी नीरज श्रीधर के नेतृत्व में दर्जन भर से अधिक युवाओं ने रक्तदान किया। इस मौके पर श्रीधर ने कहा कि उपरोक्त मांगों को लेकर धरना, प्रदर्शन, अनशन करने के साथ ही तमाम सम्बन्धितों को ज्ञापन दिया जा चुका है। उन्होंने कहा कि जब तक हमारी मांग पूर्ण नहीं जाती, तब तक ग्रामवासियों का आंदोलन किसी न किसी तरह रूप में होता रहेगा। इस अवसर पर मनोज सिंह, अर्जुन राजपूत, अनुराग शुक्ला, भीम चौहान, जोगिन्दर, अखिलेश शर्मा, ननका गौड़, परशु चौहान, प्रद्युम चौहान, शुभम शुक्ला, पिण्टू शर्मा, संजय शुक्ला आदि लोग उपस्थित रहे।
Next Story
Share it