Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > लखनऊ में तैनात SDM ज्योत्सना यादव के साथ दबंग वकील ने की बदसलूकी, केस दर्ज
लखनऊ में तैनात SDM ज्योत्सना यादव के साथ दबंग वकील ने की बदसलूकी, केस दर्ज
BY Suryakant Pathak23 May 2017 1:27 PM GMT

X
Suryakant Pathak23 May 2017 1:27 PM GMT
राजधानी लखनऊ में तैनात महिला एसडीएम के साथ बदसलूकी का मामला सामने आया है. जब महिला एसडीएम ज्योत्सना यादव सोमवार को जमीन की पैमाइश कराने गईं तो इन पर दबंग वकील ने हमला कर दिया. एसडीएम की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज करते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
बता दें, कि एक दबंग वकील ने पत्नी और बेटे संग मिलकर एसडीएम का मोबाइल भी छीन लिया. इस मामले में एसडीएम ज्योत्सना यादव ने को बताया कि डीएम साब के आदेश पर बीकेटी में जमीन की पैमाइश कराने गई थी. वहां वकील अवधेश द्विवेदी ने पत्नी और बेटे के साथ मिलकर पैमाइश का विरोध करना शुरू कर दिया.
जब मैंने उन्हें जिलाधिकारी के आदेश के संबंध में बताने का प्रयास किया. जिसपर उन लोगों ने मुझ पर हमला कर दिया. 'इस दौरान मुझे धक्का दिया गया और वकील की पत्नी ने मेरा हाथ मरोड़ते हुए मेरा मोबाइल छीन लिया और कहा- तुम कितनी बड़ी एसड़ीएम हो तुम्हे कोर्ट में देख लिया जाएगा. मैंने इस मामले में बीकेटी थाने में एफआईआर करा दी है.
वहीं इंस्पेक्टर बीकेटी उदयवीर सिंह ने बताया कि एसडीएम की तहरीर पर आरोपी वकील अवधेश द्विवेदी, उनकी पत्नी आशा और बेटे आशुतोष के खिलाफ मारपीट, धमकी, गाली-गलौज, सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने समेत आइपीसी की अन्य धाराओं में एफआइआर दर्ज हुई है.तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
इस मामले पर डीएम कौशल राज शर्मा ने कहा कि आरोपियों को किसी हाल में बख्शा नहीं जाएगा. प्रशासन पूरी तरह एसडीएम के साथ है. अतिक्रमण और दबंगों पर किसी तरह की रियायत नहीं की जाएगी.
Next Story