Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > जूनियर डाक्टरों द्वारा सफाई कर्मी महिला की पिटाई से किया कार्य बहिष्कार
जूनियर डाक्टरों द्वारा सफाई कर्मी महिला की पिटाई से किया कार्य बहिष्कार
BY Suryakant Pathak28 Feb 2017 10:10 AM GMT
X
Suryakant Pathak28 Feb 2017 10:10 AM GMT
गोरखपुर, बीयार्डी मेडिकल कालेज गुलहरिया के एक जूनियर डाक्टर ने सफाई कर्मी से एक प्राइवेट मेडिकल कालेज से दवा लाने को कहा। उसका मना करना उसे नागवार गुजरा। उसने उस सफाई कर्मी महिला को गिरा-गिरा कर पीटा। जैसे ही इसकी खबर सफाई कर्मियों को लगी। सभी ने काम बंद कर दिया और पुलिस मे उस जूनियर डाक्टर के खिलाफ रिपोर्ट लिखाने की मांग करने लगे। खबर लिखे जाने तक उन्हे समझाने का प्रयास चल रहा है।
– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव
Next Story