गुरमेहर के समर्थन मे जेएनयू के छात्र और प्राध्यापक निकालेंगे मार्च
BY Suryakant Pathak28 Feb 2017 4:01 AM GMT
X
Suryakant Pathak28 Feb 2017 4:01 AM GMT
नई दिल्ली, इस देश पर अपनी जान कुर्बान करने वाले की बेटी की इज्जत महफूज नही है। उसे लगातार रेप करने की धमकियाँ मिल रही हैं। इसका खुलासा उसने खुद ही मीडिया के सामने किया है। इसके बाद जेएनयू सहित देश के तमाम विश्वविद्यालयों के छात्र एवं प्राध्यापक सकते मे हैं। उस छात्रा को दी जा रही धमकियों के विरोध मे आज जवाहरलाल विश्वविद्यालय के प्राध्यापक एवं छात्र मार्च निकालेंगे । यह मार्च खालसा कालेज से कला संकाय तक जाएगा।
– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव
Next Story