Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

अखिलेश दास ने कहा : भाजपा मतलब बिजनेस जलाओ पार्टी

अखिलेश दास ने कहा : भाजपा मतलब बिजनेस जलाओ पार्टी
X

गोरखपुर, अभी हाल मे आए पूर्व मुख्यमंत्री बनरसीदास के बेटे अखिलेश दास ने आज एक चुनावी सभा मे भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा ने इस देश का बिजनेस चौपट कर दिया। छोटे व्यापारी पूरी तरह से बर्बाद हो गए। जिस देश का व्यापारी भाजपा को अपनी पार्टी कहता था, वह आज उसे हराने मे लगा हुआ है। इसका कारण साफ है कि उसके सामने जीने-मरने के हालात मोदी की नोटबंदी के कारण हो गए थे। इस कारण भाजपा के नई परिभाषा हो गई है। उसका मतलब है बिजनेस जलाओ पार्टी हो गया है। उन्होने व्यापारियों का आह्वान करते हुए कहा कि इस बार आप गठबंधन के प्रत्याशियों को जिताना। भाजपा को भूल जाना।

– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव

Next Story
Share it