यादव सिंह व्हील चेयर पर जिला जज के सामने हुआ पेश
BY Suryakant Pathak27 Feb 2017 6:51 AM GMT
X
Suryakant Pathak27 Feb 2017 6:51 AM GMT
लखनऊ, नोयडा विकास प्राधिकरण मे सबसे बड़ा घोटाला करने वाला और उससे करीब 900 करोड़ की कमाई करने वाला की ऊपर वाले यह स्थिति कर दी है कि वह अपने पैरों पर खड़ा भी नही हो सकता है। आज वह एक केस की सुनवाई के लिए गाजियाबाद से लखनऊ लाया गया । वह ह्वील चेयर पर जिला जज के सामने पहुंचा। उसकी यह हालत देख कर लोग कहने लगे कि बेईमानी से कमाया हुआ पैसा इसके किस काम आयेगा ।
– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव
Next Story