Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

कई बूथों पर की ईवीएम खराब, लोग कर रहे हैं बवाल

कई बूथों पर की ईवीएम खराब, लोग कर रहे हैं बवाल
X

फ़ैज़ाबाद, कई बूथों पर ईवीएम के खराब होने की सूचना आज सुबह से ही मिलने लगी है। इसकी वजह से जो लोग वोट डालने जा रहे हैं, वे नाराजगी व्यक्त कर रहे हैं। इसके बाद जहां-जहां ऐसे लोगों की संख्या अधिक हो गई है, वे लोग बवाल कर रहे हैं। पुलिस बड़ी मुश्किल से उन्हे समझा पा रही है। और जल्द ही ईवीएम ठीक कराने का आश्वासन दे रही है। ऐसे बूथ जहां ईवीएम खराब है, इस प्रकार है – सुल्तानपुर बूथ संख्या – 203, 295, अयोध्या – बूथ संख्या – 129।

– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव

Next Story
Share it