मऊ रैली के दौरान नरेंद्र मोदी पर हो सकता है आतंकी हमला
मऊ, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आतंकवादियों के निशाने पर हैं। यदि जरा सी भी लापरवाही हुई, तो उन पर जानलेवा हमला हो सकता है। मऊ के एएसपी रवीन्द्र कुमार ने यह आशंका जताई है कि नरेंद्र मोदी पर बम या राकेट लाँचर से हमला किया जा सकता है। चुनाव के दौरान ही पाकिस्तान मे बैठे नरेंद्र मोदी को मारने की योजना बना रहे हैं। इस समय पूर्वञ्चल मे कुछ आतंकवादियो के छिपे होने की भी आशंका व्यक्त की गई है। इसकी सूचना मिलते ही सुरक्षा एजेंसियां प्रधानमंत्री की सुरक्षा को लेकर अपनी रणनीति बनाने मे लगी हुई हैं। ध्यातव्य है कि कल नरेंद्र मोदी की मऊ मे रैली होनी है। उत्तर प्रदेश के डीजीपी को जबसे इसकी सूचना मिली है, वे अपने पूरे एफर्ट का उपयोग कर रहे हैं। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी सुरक्षा के समस्त इंतजाम करने के लिए आदेश दिया है।
– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव