बलदेव में प्रजापिता ब्रहमकुमारी द्वारा शिव बाबा की शोभा यात्रा
BY Suryakant Pathak26 Feb 2017 9:22 AM GMT
X
Suryakant Pathak26 Feb 2017 9:22 AM GMT
बलदेव,ब्यूरो; तुलसी राम :- बलदेव में प्रजापिता ब्रहमा कुमारी द्वारा शिव बाबा की शोभायात्रा विभिन्न झांकियों के साथ निकली, यात्रा का स्वागत सम्मान जगह जगह किया गया; शुभारम्भ कैलाष रोड से होकर रीढा में अग्रवाल धर्मषाला में समापन हुआ; इस अवसर पर हाथरस प्रभारी सीता बहिन, सादाबाद प्रभारी भावना बहिन, बलदेव प्रभारी सीमा बहिन ने अपने प्रवचन में कहा कि मानव को अपने अंदर की बुराईयों को भोले बाबा में चढा देनी चाहिये जिससे उसका कल्याण हो सके; इस अवसर पर रेनू, रमाषंकर, सुरेष, सुरेंन्द्र, मनीषा, दीक्षा, लक्ष्मण, जीतू, रिषी, देवेंद्र,अरविंद पाठक, ष्खुषी, पूनम पाठक आदि काफी लोग उपस्थित थे;
Next Story