Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > जिन लोगों की लाइन मे लगे जान चली गई, उसके लिए सहानुभूति के एक शब्द भी मोदी के मुंह से नहीं निकले – अखिलेश यादव
जिन लोगों की लाइन मे लगे जान चली गई, उसके लिए सहानुभूति के एक शब्द भी मोदी के मुंह से नहीं निकले – अखिलेश यादव
BY Suryakant Pathak26 Feb 2017 8:28 AM GMT
X
Suryakant Pathak26 Feb 2017 8:28 AM GMT
महाराजगंज, डॉ. राम मनोहर लोहिया डिग्री कालेज के ग्राउंड मे एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि नोटबंदी के कारण सिर्फ लोग भूख से तड़फे ही नहीं, बल्कि लाइन मे लगे-लगे न जाने कितने लोगों की जान भी चली गई। लेकिन इस देश के प्रधानमंत्री के मुंह से उनके लिए सहानुभूति के दो शब्द भी नहीं निकले। जबकि हमने उनके घर वालों की आर्थिक मदद करके उनकी मदद किया ।
– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव
Next Story