चुनाव आयोग ने सभी दलों को पत्र लिख कर भाषणों मे संयम बरतने को कहा
BY Suryakant Pathak26 Feb 2017 6:08 AM GMT

X
Suryakant Pathak26 Feb 2017 6:08 AM GMT
नई दिल्ली, उत्तर प्रदेश मे धर्म और जाति के आधार पर वोट मांगने और एक दूसरे पर छीटा-कशी का जो खेल चल रहा है, उससे नाराजगी जाहीर की है। अपने पत्र मे सुप्रीम कोर्ट के आदेश का हवाला देते हुए कहा है कि ऐसा देखने मे आया है कि सभी राजनीतिक दल एक – दूसरे को नीचा दिखाने और किसी भी हालत मे जीत दर्ज करने के लिए आयोग द्वारा निर्धारित मापदण्डों की अवहेलना कर रहे हैं। इस चेतावनी के बाद भी जो दल नहीं मानेंगा, उसके खिलाफ आयोग कार्रवाई करेगा ।
– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव
Next Story