Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

जौनपुर और गाजीपुर में 3 जनसभाएं करेंगी डिंपल यादव

जौनपुर और गाजीपुर में 3 जनसभाएं करेंगी डिंपल यादव
X


समाजवादी पार्टी की नेता और सांसद डिम्पल यादव 26 फरवरी को जनपद जौनपुर एवं गाजीपुर में तीन चुनावी सभाओं को सम्बोधित करेंगी.

पार्टी के मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चैधरी ने बताया कि डिम्पल 12:35 बजे विधानसभा क्षेत्र बदलापुर से प्रत्याशी ओम प्रकाश दुबे के लिए गणेश राम इंटर कालेज, बटाऊवीर में, विधानसभा क्षेत्र शाहगंज से प्रत्याशी शैलेंद्र उर्फ ललई के लिए 01:30 बजे गजराज सिंह इंटर कालेज का मैदान, जमुनियां (खुटहन) में जनसभा को सम्बोधित करेंगी.

इसी तरह जनपद गाजीपुर में 02:45 बजे विधानसभा क्षेत्र सैदपुर से प्रत्याशी सुभाष पासी के लिए टाउन नेशनल इंटर कालेज का मैदान, सैदपुर में चुनावी सभाओं के द्वारा समाजवादी प्रत्याशियों को जिताने की मतदाताओं से अपील करेंगी.

Next Story
Share it