अनुप्रिया पटेल ने आजम खान को एनडीए मे शामिल होने का दिया निमंत्रण
BY Suryakant Pathak25 Feb 2017 7:55 AM GMT
X
Suryakant Pathak25 Feb 2017 7:55 AM GMT
गोरखपुर, बाबा गोरखनाथ की नगरी मे एक प्रेस को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता को एनडीए मे शामिल होने का न्योता दे दिया । उन्होने कहा कि यदि आजम खान साहब सपा को त्याग दें, तो उनका एनडीए मे स्वागत है। आगे उन्होने कहा कि इस समय एनडीए के पक्ष मे ही हवा चल रही है। आजम खान साहब इस बारे मे सोच सकते हैं।
– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव
Next Story