Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > कोई कितना भी चाहे जितना रसूखदार होगा, कार्रवाई से नहीं हिचकेगा प्रशासन: -डीएम
कोई कितना भी चाहे जितना रसूखदार होगा, कार्रवाई से नहीं हिचकेगा प्रशासन: -डीएम
BY Suryakant Pathak25 Feb 2017 6:41 AM GMT
X
Suryakant Pathak25 Feb 2017 6:41 AM GMT
फैजाबाद । जिला निर्वाचन अधिकारी विवेक व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनन्त देव ने जन सामान्य व विभिन्न दलों के प्रत्याशियों के कार्यकर्ताओं से अपील की है कि मतदान के दिन व उससे पूर्व अतिउत्साह में कोई ऐसा कार्य आचरण व व्यवहार कदापि न करे जो स्वंय व आपके परिवार के लिए मुसीबत का जंजाल बने। दोनों अधिकारियों ने कहा कि प्रशासन शान्तिपूर्ण निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में चुनाव मतदान कराने के लिए कटिबद्ध है और किसी के भी खिलाफ वह चाहे जितना रसूखदार हो कार्यवाही से नही हिचकेगा। मौके पर गिरफ्तारी हो सकती है।
उन्होनें कहा सभी मजिस्ट्रेटों व पुलिस अधिकारियों को अपने अधिकार एवं पावर के प्रयोग की पूरी छूट दे दी गई ताकि मतदान में कोई व्यवधान न डाल सके। उन्होनंे लोगों से यह भी अपील की है कि मतदान केन्द्र व आसपास अपने वाहनों को अनावश्यक न ले जाए। अपने मतदान के पश्चात् मतदेय स्थल पर आकर अनावश्यक भीड़ न बढ़ाये। जिला प्रशासन का हर स्तर से सहयोग करें और लोकतंत्र के इस महापर्व पर मतदान कर अपने देश, प्रदेश व लोकतंत्र को मजबूत करने हेतु सहभागी बनें।
उन्होनें कहा सभी मजिस्ट्रेटों व पुलिस अधिकारियों को अपने अधिकार एवं पावर के प्रयोग की पूरी छूट दे दी गई ताकि मतदान में कोई व्यवधान न डाल सके। उन्होनंे लोगों से यह भी अपील की है कि मतदान केन्द्र व आसपास अपने वाहनों को अनावश्यक न ले जाए। अपने मतदान के पश्चात् मतदेय स्थल पर आकर अनावश्यक भीड़ न बढ़ाये। जिला प्रशासन का हर स्तर से सहयोग करें और लोकतंत्र के इस महापर्व पर मतदान कर अपने देश, प्रदेश व लोकतंत्र को मजबूत करने हेतु सहभागी बनें।
Next Story