अटेवा का राष्ट्रीय सम्मेलन हैदराबाद मे कल
BY Suryakant Pathak25 Feb 2017 3:11 AM GMT
X
Suryakant Pathak25 Feb 2017 3:11 AM GMT
लखनऊ, पुरानी पेंशन की बहाली के लिए संघर्ष कर रहा संगठन अब केवल उत्तर प्रदेश की सीमाओं तक ही सीमित नहीं रह गया है। उसने देशव्यापी रूप अख़्तियार कर लिया है। अटेवा के प्रदेश अध्यक्ष विजय बंधु ने जनता की आवाज के संपादक से बात करते हुये कहा कि कल होने वाली बैठक के लिए हम अपने साथियो के साथ हैदराबाद मे होने वाले राष्ट्रीय सम्मेलन के लिए निकल रहे हैं। बड़ी मेहनत के बाद एवं देश के सभी प्रदेशों के पेंशनविहीन कर्मचारियो को हम समझाने मे कामयाब हो गए है। अपने आंदोलन की रणनीति तय करने और पश्चिमी भारत को भी इस आंदोलन से जोड़ने के लिए हमने यह सम्मेलन बुलाया है। अब जो राजनीतिक दल हमारी पुरानी पेंशन को लागू करने की दिशा मे काम करेगा, अटेवा संगठन के बैनर तले सभी पेंशन विहीन कर्मचारी अधिकारी उसके पक्ष मे मतदान करेंगे ।
– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव
Next Story