Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

चौथे चरण के रण में अब तक महोबा सबसे आगे

चौथे चरण के रण में अब तक महोबा सबसे आगे
X
यूपी में चौथे चरण का मतदान बृहस्पतिवार को होगा। इस चरण में बुंदेलखंड के सात जिलों के अलावा प्रतापगढ़, कौशांबी, इलाहाबाद, फतेहपुर व रायबरेली के 1.84 करोड़ मतदाता 680 प्रत्याशियों की तकदीर लिखेंगे। मतदान सुबह सात बजे से शुरू हो चुका है, शाम पांच बजे तक होगा।
दोपहर एक बजे तक 38.14 फीसदी मतदान हुआ।

रायबरेली में मधुपुरी विद्यालय के पोलिंग बूथ पर मतदान देर से शुरू हुआ यहां ईवीएम डेढ़ घंटे खराब रही। वहीं उर्मिला स्कूल में मशीन खराब होने पर प्रत्याशी और उनके समर्थकों ने जमकर हंगामा किया। वही लालूपुर बूथ पर व‌िधायक अख‌िलेश स‌िंह से डीएम और एसपी की झड़प हुई। डीएम अनुझ झा ने उनके बूथ में रहने पर नाराजगी जताई। वहीं रायबरेली से सलोन चुनाव ड्यूटी पर आते वक्त आईटीआई अनुदेशक की सड़क हादसे में मौत हो गई।

अब तक इतना हुआ मतदान-

इलाहाबाद में औसत 32.92 फीसदी
च‌ित्रकूट में औसत 43.25 फीसदी
फतेहपुर में औसत 37.92 फीसदी
हमीरपुर में औसत 44.00 फीसदी
जालौन में औसत 35.87 फीसदी
झांसी में औसत 41.75 फीसदी
कौशांबी में औसत 36.67 फीसदी
लल‌ितपुर में औसत 47.00 फीसदी
महोबा में औसत 41.00 फीसदी
प्रतापगढ़ में औसत 36.07 फीसदी
रायबरेली में औसत 41.58 फीसदी

चौथे चरण की कुल 53 सीटों में से 13 अनुसूचित जाति वर्ग के लिए सुरक्षित हैं। इस चरण में चुनाव आयोग ने 3609 मतदान केंद्रों को संवेदनशील घोषित किया है। यहां सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं। इनकी वीडियोग्राफी व वेब कास्टिंग कराई जा रही है।
Next Story
Share it