Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

चतुष्कोणीय लड़ाई के बीच जय चौबे ने जनसंपर्क किया तेज

चतुष्कोणीय लड़ाई के बीच जय चौबे ने जनसंपर्क किया तेज
X
संत कबीर नगर के खलीलाबाद विधानसभा में चुनाव नज़दीक आते ही विभिन्न पार्टियों के उम्मीदवारों ने अपना प्रचार तेज कर दिया है। वहीँ भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार दिग्विजय नारायण उर्फ़ जय चौबे ने कल बघौली बाजार, सरैनी, भैसमथान, बंजरिया, पचपोखरी और मडया आदि दर्जन भर गाँव और मुहल्लों में जनसंपर्क कर सेवा की दुहाई दी और सर पर हाथ रखवाकर सबका आशीर्वाद लिया।
इसी दौरान नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करते हुए जय चौबे ने क्षेत्र में लगातार रही अपनी उपस्थिति और सेवा की दुहाई देते हुए कहा कि इस बार की लड़ाई में जातीय समीकरण ध्वस्त हो चुके हैं। मोदी जी के नाम और गरीबों के लिए जा रहे काम पर सभी वर्गों का समर्थन मुझे मिल रहा है। जबकि सपा, बसपा और पीपीआई के प्रत्यासी पहचान के संकट से जूझ रहे हैं। पीस पार्टी के प्रत्यासी निवर्तमान विधायक जहाँ बाहरी हैं और जनता को पांच साल ढूंढे नहीं मिले हैं वहीँ बसपा प्रत्यासी को उनके गाँव के आसपास और समुदाय विशेष के बाहर कोई जानता-पहचानता ही नहीं है। ऐसे में मुझे कई राजनीतिक दलों के प्रतिबद्ध माने जाने वाले वोटरों का भी जमकर समर्थन मिल रहा है। मेरे संघर्ष और सेवा को देखते हुए जनता में मेरे लिए जबर्जस्त सहानुभूति है।
Next Story
Share it