ललई यादव के हर गाँव के नुक्कड़सभा मे उमड़ रहा है जनसमूह
BY Suryakant Pathak22 Feb 2017 10:52 AM GMT
X
Suryakant Pathak22 Feb 2017 10:52 AM GMT
उत्तर प्रदेश सरकार में ऊर्जा व नियोजन मंत्री मा.शैलेन्द्र यादव "ललई " ने अपनी विधानसभा शाहगंज के गाँव चकेसर ,पट्टी जमदरा , मरारी ,सोहसा, हमजापुर मित्रूपुर ,चेतरहा , सलेमपुर हुसैनाबाद ,सरायमोहिदिनपुर हर ग्रामीण क्षेत्रों के नुक्कड़सभा और सघन जनसंपर्क दौरा मे भारी संख्या मे लोग उपस्थित हो रहे है ।
शैलेन्द्र यादव "ललई " ने अपने ग्रामीण दौरे के दौरान मा.मुख्यमंत्री जी के द्वारा कराये गए विकास के तमाम कामों और योजनाओं का जिक्र किया और 2017 के विधानसभा चुनावों के मद्देनजर जारी हुए समाजवादी पार्टी के घोषणापत्र का जिक्र किया और कहा कि इस बार जब समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी तो पिछली बार से ज्यादा विकास की रफ़्तार बढ़ेगी और विकास के इस क्रम में मैंने अपनी विधानसभा शाहगंज को आदर्श विधानसभा बनाने का काम किया है और विकास के तमाम काम कराये हैं और अब आप सबको एक बार फिर से अपना समर्थन देकर समाजवादी पार्टी को विजयी बनाना है और मा.मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के हाथों को मजबूत करना है ।।
उक्त अवसर पर संजय यादव एडवोकेट जी शाहगंज प्रमुख ।श्री मनोज यादव (गल्लू ) और समाजवादी और काँग्रेस के कार्यकर्तागण साथ साथ थे ।
Next Story